ओवैसी ने संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर पर चीन के रुख को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Edited By Yaspal,Updated: 16 Mar, 2019 10:04 PM

owaisi has targeted the central government

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर पर चीन के रुख को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। चीन ने कुछ दिन पहले संयुक्त राष्ट्र...

हैदराबादः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर पर चीन के रुख को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। चीन ने कुछ दिन पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव पर रोड़ा अटका दिया था।

ओवैसी ने मीडिया में आ रही उन खबरों का जिक्र किया कि भारत चीन के साथ संयम बरतेगा। ओवैसी ने कहा कि यह संयम नहीं बल्कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए घुटने टेकना है। शायर मिर्जा गालिब को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया, हमको मालूम है चीन की हकीकत, लेकिन दिल को खुश रखने को मोदी ये खयाल अच्छा है (गालिब से माफी चाहता हूं)। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए लिखा, सर वो पॉलिसी टांय टांय अंदर घुसके... चार साल में हमने वियतमान को ब्रह्मोस मिसाइल दी...यह संयम नहीं बल्कि एफडीआई के लिये घुटने टेकना है।

ओवैसी का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में गत पांच मार्च को दिये उस भाषण की ओर था जिसमें उन्होंने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में किये गए हवाई हमले के संदर्भ में कहा था कि भारत उनके (आतंकवादियों के) खात्मे के लिये उनके घरों में घुसेगा।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!