मतदान के बाद बोले ओवैसी- हैदराबाद की जनता तय करे उन्हे 'हैदर' चाहिए या नहीं

Edited By vasudha,Updated: 07 Dec, 2018 03:19 PM

owaisi says the people of hyderabad decide whether they want

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने भी शुक्रवार को राजेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने सभी सीटों पर कामयाबी का भरोसा जताया..

नेशनल डेस्क: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी शुक्रवार को राजेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने सभी सीटों पर कामयाबी का भरोसा जताया। 
PunjabKesari

सभी सीटों पर जीत का भरोसा
औवेसी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि हम हर सीट पर कामयाबी हासिल करेंगे। उन्होंने तेलंगाना के लोगों से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। एमआईएम ने 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए हैदराबाद की आठ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। अन्य सीटों पर एमआईएम तेलंगाना राष्ट्र समिति को समर्थन दे रही है।  
PunjabKesari

जनता और भगवान उनके साथ 
हैदराबाद के सांसद ने कहा कि चुनावों के दौरान उनके खिलाफ बने महागठबंधन का जवाब वहां की जनता देगी। जनता और भगवान उनके साथ है और वह चुनौतियों से परेशान नहीं होते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हैदराबाद के लोगाों को ये सोचना चाहिए कि वह शहर के नाम में 'हैदर' पसंद करते हैं या किसी दूसरे नाम को पसंद करेंगे। 

PunjabKesari
योगी ने किया था हैदराबाद का नाम बदलने का ऐलान
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में प्रचार के दौरान शहरों का नाम बदलने की बात की थी। उन्होंने कहा था कि अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर कर दिया जाएगा। वहीं करीमनगर का नाम करीपुरम करने का ऐलान किया था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!