सेक्शन 7 को लेकर बोले चिदंबरम- अर्थव्यवस्था पर कुछ छिपा रही मोदी सरकार

Edited By vasudha,Updated: 31 Oct, 2018 02:07 PM

p chidambaram attack on modi government about section 7

केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ऐसी खबरें हैं कि रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल इस्तीफा दे सकते हैं। इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर हमला बोला है...

नेशनल डेस्क:  केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ऐसी खबरें हैं कि रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल इस्तीफा दे सकते हैं। इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।
PunjabKesari

चिदंबरम ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के अनुच्छेद सात को लागू करने का मतलब है कि अर्थव्यवस्था को लेकर स्थिति गंभीर है और सरकार इस बारे में कुछ तथ्य छिपा रही है। उन्होंने बुधवार को एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि रिपोर्ट आ रही है कि सरकार ने रिजर्व बैंक अधिनियम के अनुच्छेद सात को लागू कर दिया है और इसके तहत रिजर्व बैंक को निर्देश जारी किए गए हैं। मुझे डर है कि कहीं आज और बुरी खबरें ना आएं।  
PunjabKesari

पूर्व वित्त मंत्री ने लिखा कि मुझे लगता है कि कुछ गलत खबर मिलने वाली है। हमारी सरकार ने 1991 या 1997 या 2008 और 2013 में कभी अनुच्छेद सात का इस्तेमाल नहीं किया। रिजर्व बैंक अधिनियम की इस व्यवस्था को लागू करने का क्या मतलब है? इससे जाहिर होता है कि सरकार अर्थव्यवस्था के बारे में कुछ तथ्य छिपा रही है और यह निराशाजनक है।
PunjabKesari

दरअसल, रिजर्व बैंक और सरकार में चल रही तनातनी की खबरों के बीच आरबीआई के गर्वनर को सरकार ने इस अनुच्छेद के तहत निर्देश जारी किए हैं। इसमें व्यवस्था है कि सरकार को जब कुछ गंभीर स्थिति लगती है और जनहित में वह कोई कदम उठाना चाहती है तो इस अनुच्छेद का इस्तेमाल कर वह केंद्रीय बैंक के गवर्नर को निर्देश जारी कर सकती है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!