LoC के पास आतंकियों की संख्या बढ़ा रहा पाकिस्तानः लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह

Edited By Seema Sharma,Updated: 06 Aug, 2019 01:07 PM

pak increasing number of terrorists near loc lt gen ranbir singh

सेना के शीर्ष कमांडर ने श्रीनगर में मंगलवार को खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता की और शत्रुतापूर्ण मंसूबों को नाकाम करने के लिए उच्च स्तर की तैयारी का आश्वासन दिया।

जम्मू: सेना के शीर्ष कमांडर ने श्रीनगर में मंगलवार को खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता की और शत्रुतापूर्ण मंसूबों को नाकाम करने के लिए उच्च स्तर की तैयारी का आश्वासन दिया। सेना ने कहा कि उत्तर कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की और इस बैठक में सेना, पुलिस, अर्धसैनिक और खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान जनरल रणबीर सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने पिछले कुछ दिनों से नियंत्रण रेखा के पास स्थित शिविरों में आतंकवादियों की संख्या बढ़ाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

 

भारत सरकार के जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने का प्रस्ताव रखने के एक दिन बाद यह बैठक की गई। उत्तरी कमान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा कि उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने श्रीनगर में खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता की और किसी भी तरह की शत्रुतापूर्ण मंसूबों को नाकाम करने के लिए उच्च स्तर की तैयारी का आश्वासन दिया।

 

वहीं जम्मू-कश्मीर में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी हितधारकों के समन्वित प्रयासों की सराहना की। उत्तरी कमान के ट्विटर अकाउंट पर बैठक की एक तस्वीर भी साझा की गई। जम्मू-कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार को भी कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगे रहे। अधिकारी सरकार के फैसले के बाद स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हैं। अधिकारियों ने श्रीनगर और जम्मू सहित राज्य भर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है और बड़ी संख्या में सेना की तैनाती की गई है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!