पाक मंत्री ने हिंदुओं पर की अभद्र टिप्पणी, अपनी ही पार्टी के नेता कर रहे शर्मिंदा

Edited By Tanuja,Updated: 05 Mar, 2019 03:50 PM

pak minister s cow urine drinking rant scoffed at by imran govt

पाकिस्तान में इमरान सरकार के एक मंत्री हिंदू समुदाय पर अभद्र टिप्पणी अपनी ही पार्टी (तहरीक-ए-इंसाफ) के वरिष्ठ सदस्यों के निशाने पर आ गए हैं। यहां पंजाब के सूचना और संस्कृति मंत्री फयाजुल हसन चौहान ने कहा है कि हिंदू गाय का ...

पेशावरः पाकिस्तान में इमरान सरकार के एक मंत्री हिंदू समुदाय पर अभद्र टिप्पणी अपनी ही पार्टी (तहरीक-ए-इंसाफ) के वरिष्ठ सदस्यों के निशाने पर आ गए हैं। यहां पंजाब के सूचना और संस्कृति मंत्री फयाजुल हसन चौहान ने कहा है कि हिंदू गाय का मूत्र पीने वाले लोग हैं। एक न्यूजएजैंसी के मुताबिक सूचना मंत्री ने बीते महीने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा है, "हे गाय का मूत्र पीने वाले लोगों, सुनो, हम लोग मुस्लिम हैं और हमारे पास झंडा है, मौला अली के शौर्य का झंडा, हजरत उमर की वीरता का झंडा। इस झंडे का किसी भी चीज से क्या लेना-देना है? इस भ्रम में न रहें कि आप हमसे सात गुना बेहतर हैं, हम जो हैं वो आप नहीं हो सकते, आप मूर्ति पूजा वाले।"  न के इस बयान के बाद इस पर खेद जताते हुए कहा कि वे इस संबंध में 
PunjabKesari
चौहान ने ये बात भारत पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच कही है जो पुलवामा आतंकी हमले के बाद काफी बढ़ गया था। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर आत्मघाती हमला किया गया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। अल्पसंख्यकों पर चौहान की ऐसी टिप्पणी की मानव अधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने निंदा की। उन्होंने कहा, "किसी को किसी के धर्म पर हमला करने का कोई अधिकार नहीं है। हमारे हिंदू निवासियों ने अपने देश के लिए कई बलिदान किए हैं। हमारे प्रधानमंत्री का संदेश हमेशा सहिष्णुता और सम्मान का होता है और हम किसी भी प्रकार की कट्टरता या धार्मिक घृणा के प्रसार का समर्थन नहीं कर सकते।"
PunjabKesari
राजनीतिक मामलों के विशेष सहायक मंत्री नाइमुल हक का कहना है कि चौहान के बयान पर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ये हिंदू समुदाय का अपमान करने वाला बयान है। सरकार के मंत्री या फिर और किसी भी व्यक्ति की बकवास को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। एक अन्य मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का झंडा केवल हरा नहीं है बल्कि यह सफेद के बिना अधूरा है। सफेद रंग अल्पसंख्यकों को दर्शाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में हिंदू कुल जनसंख्या का 1.6 फीसदी हैं। हिंदू धर्म पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है। सत्तारूढ़ पार्टी पीटीआई में भी कई हिंदू सदस्य हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!