पाक की नई सरकार का दावा-जाधव के खिलाफ हैं 'पक्के सबूत',  ICJ में होगी हमारी जीत

Edited By Tanuja,Updated: 23 Aug, 2018 07:26 PM

pak says we ve solid evidence against kulbhushan jadhav

पाकिस्तान में कुछ दिन पहले बनी इमरान खान सरकार ने भी दावा किया है कि उनके पास भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के खिलाफ ''पक्के सबूत'' हैं। पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि...

पेशावरः पाकिस्तान में कुछ दिन पहले बनी इमरान खान सरकार ने भी दावा किया है कि उनके पास भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के खिलाफ 'पक्के सबूत' हैं। पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) का फैसला उनके हक में ही जाएगा। अप्रैल 2017 में 47 वर्षीय कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की एक मिलिटरी अदालत ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी।  
PunjabKesari
पिछली साल मई में भारत ने इस फैसले के खिलाफ ICJ का रुख किया था। अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने अंतिम फैसला आने तक जाधव की फांसी पर रोक लगा रखी है। भारत और पाकिस्तान, दोनों ने ही इस मामले में कोर्ट के सामने विस्तार से अपना पक्ष रख चुके हैं। कुरैशी ने मुल्तान में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे पास जाधव + के खिलाफ पक्के सबूत हैं और उम्मीद है कि ICJ में हमारी जीत होगी। 
PunjabKesari
बुधवार को जियो टीवी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि ICJ में इस मामला की सुनवाई अगले साल फरवरी में की जाएगी। पाकिस्तान का दावा है कि उसके सुरक्षाबलों ने मार्च 2016 में जाधव को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया था। पाकिस्तान का आरोप है कि जाधव ईरान के रास्ते पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहे थे। 

PunjabKesari

ICJ में पक्ष रखते हुए पाकिस्तान ने दावा किया है कि कुलभूषण कोई आम आदमी नहीं बल्कि जासूस हैं और पाकिस्तान में साजिशों को अंजाम देने के इरादे से घुस रहे थे। भारत ने पाकिस्तान के इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। भारत ने कहा है कि जाधव को ईरान से किडनैप किया गया है। भारत का कहना है कि नैवी से रिटायमेंट के बाद जाधव वहां अपने बिजनस के काम से थे और उनका सरकार से कोई लिंक नहीं था। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!