पाक दिखावे के लिए करता है आंतकी हाफिज के खिलाफ कार्रवाई, इमरान डूबते जहाज का कप्तानः मिर्जा

Edited By Tanuja,Updated: 21 Nov, 2020 02:58 PM

pak takes action against hafiz for eyewash

मानवाधिकार कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने चीन के साथ संबंधों और वित्तीय संकट को लेकर पाकिस्तान की खिंचाई की और कहा कि प्रधानमंत्री इमरान ...

 पेशावरः मानवाधिकार कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने चीन के साथ संबंधों और वित्तीय संकट को लेकर पाकिस्तान की खिंचाई की और कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान वर्तमान में डूबते जहाज के कप्तान हैं। मिर्जा ने कहा कि चीन ने अपने  हितों  के लिए पाकिस्तान को ऋण जाल में फंसा रखा है । इसके अलावा चीन  पाकिस्तान में स्थित ISI समर्थित लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकवादी समूहों की रक्षा कर रहा है। "लश्कर मुंबई 2008 के हमलों के लिए जिम्मेदार था। चीन ने अफगानिस्तान के हिज्ब ए इस्लामी के साथ सीधे संपर्क और गुप्त राजनयिक संबंध स्थापित किए हैं जो कि जमीयत ए इस्लामी पाकिस्तान की संगठन है। इसके अलावा चीन पाक के जरिए तालिबान को हथियार सप्लाई कर रहा है! "

 

उन्होंने कहा कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की गिरफ्तारी भी दुनिया की आंखों में धूल के अलावा और कुछ नहीं है । मिर्जा ने कहा है कि अगर पाकिस्तान अगर सच में आंतकवाद मुक्त देश बनना चाहता है तो उसे आतंकवादियों को भारत को सौंप देना चाहिए। अपने ऑनलाइन चैनल "द हॉट इशू" पर बोलते हुए मिर्जा ने कहा, "यह पहली बार नहीं है कि हाफिज को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया है। हर बार जब वैश्विक दबाव बढ़ता है तो पाकिस्तान ऐसे लोगों को जेल में डाल देता है जो और उन्हें 5-सितारा होटलों जैसी सुविधाएं मुहैया करवाता और फिर मामला ठंडा होने पर उन्हें फिर से मुक्त कर देता है। ”

 

उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान में 50 से अधिक वांछित भगोड़े छिपे हुए हैं या रहते हैं। उन्होंने जिहादी आतंकवादियों के साथ चीन के गुप्त संबंधों के पीछे का दो कारण बताए। एक चीन गारंटी चाहता है कि अफगानिस्तान में उनकी परियोजनाएं आतंकवादियों का लक्ष्य नहीं होंगी और दूसरा बात वे उइगर मुसलमानों का मुद्दा नहीं उठाएंगे और इस जिहाद में उनका समर्थन करेंगे। बता दें कि 2000 में पाकिस्तान में चीनी राजदूत लू शुलिन ने अफगानिस्तान के अमीर मुल्ला उमर के के साथ उइगुर समर्थन के मामले पर चर्चा करने के लिए खुद अफगानिस्तान का दौरा किया था। "

 

मिर्जा ने कहा कि चीन ने समय-समय पर दिखा दिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अपने भू-आर्थिक और राजनीतिक हितों को सुरक्षित करने के लिए पाकिस्तान को भी दरकिनार कर देगा। पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था को संकट में डालने के लिए भ्रष्टाचार की भूमिका पर उन्होंने कहा: "सैन्य जनरलों और इमरान खान द्वारा भ्रष्टाचार के मुख्य कारणों चीनी और आटा माफिया की के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया है।" इसका मतलब है कि भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के कारण ही अर्थव्यवस्था में गिरावट आ रही है। "

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!