जहां एक तरफ पाकिस्तान में नई सरकार बनी वहीं उसने दूसरी तरफ अपनी नापाक हरकतों को जारी रखते हुए उड़ी सेक्टर में एलओसी को निशाना बनाकर गोलीबारी की।
श्रीनगर: जहां एक तरफ पाकिस्तान में नई सरकार बनी वहीं उसने दूसरी तरफ अपनी नापाक हरकतों को जारी रखते हुए उड़ी सेक्टर में एलओसी को निशाना बनाकर गोलीबारी की। पुलिस के अनुसार पाकिस्तान ने बिना उकसावे के गोलीबारी की, हांलाकि किसी तरह के जान माल नुकसान की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सैनिकों ने उड़ी के थजल-चरंडा क्षेत्र में कुछ मार्टार के गोले दागे।
एसएसपी बारामूला इम्तियाज हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान लगातार सीमा को निशाना बना रहा है। उन्होंने बताया कि थजल में एक घर को थोड़ा सा नुकसान हुआ। हांलाकि उन्होंने किसी तरह के जानी नुकसान की बात से इन्कार किया।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!वसुंधरा ने केरल में राहत के लिए 10 करोड़ की घोषणा
NEXT STORY