अंदरुनी कलह से बौखलाया पाकिस्तान, बोला-विद्रोहियों को भड़का रहे हैं अजीत डोभाल

Edited By Seema Sharma,Updated: 25 Nov, 2020 12:14 PM

pakistan accuses to ajit doval

आतंकवाद और कश्मीर मुद्दे पर दुनियाभर में अलग-थलग पड़ने और अंदरुनी कलह के चलते बौखलाया पाकिस्तान उल्टा भारत पर ही आरोप लगाता रहता है। हाल ही में पाकिस्तान ने भारत पर विद्रोहियों को उकसाने का आरोप लगाया। पाकिस्तान के एक पूर्व सैन्य ऑफिसर ने भारत के...

नेशनल डेस्क: आतंकवाद और कश्मीर मुद्दे पर दुनियाभर में अलग-थलग पड़ने और अंदरुनी कलह के चलते बौखलाया पाकिस्तान उल्टा भारत पर ही आरोप लगाता रहता है। हाल ही में पाकिस्तान ने भारत पर विद्रोहियों को उकसाने का आरोप लगाया। पाकिस्तान के एक पूर्व सैन्य ऑफिसर ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे  पश्तून ट्राइबल इलाकों और बलूचिस्तान में विद्रोही गुटों का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि पाकिस्तान की सेना कश्मीर मुद्दे से दूर रहे और वे आंतरिक मुद्दों में ही उलझी रहे। पाकिस्तान के रिटायर्ड एयर फोर्स ऑफिसर शहजाद चौधरी ने 22 नवंबर को ‘डोभाल्स डर्टी वॉर’ शीर्षक के साथ एक आर्टिकल लिखा।

 

इस आर्टिकल में चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि डोभाल ने 2014 में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने के बाद पाकिस्तान पर उल्टा आतंकवाद का दोष मढ़ दिया। चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35ए को खत्म करना डोभाल का ही प्लान था। चौधरी ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में छह साल बिता चुके अजीत डोभाल ही मोदी सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ भारत की पाकिस्तानी नीति को भी देख रहे हैं। चौधरी की तरफ से यह आरोप ऐसे समय में लगाए जा रहे हैं जब नवाज शरीफ जैसे पाकिस्तान के बड़े राजनेताओं ने पाकिस्तानीसेना के शीर्ष पदों पर बैठे अधिकारियों पर चुनाव में हेराफेरी और लोकतंत्र में हस्तक्षेप करने की बातें कही हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!