PoK सामाजिक कार्यकर्ता का दावाः पाक ने खतरनाक एजेंडे के तहत खोला करतारपुर कॉरिडोर

Edited By Tanuja,Updated: 24 Nov, 2019 11:37 AM

pakistan aims to spread unrest through kartarpur corridor

पाकिस्तान अधिकृति कश्मीर (पीओके) के सामाजिक कार्यकर्ता अमजद मिर्जा ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान के खतरनाक इरादों की पोल ...

 

इस्लामाबादः पाकिस्तान अधिकृति कश्मीर (पीओके) के सामाजिक कार्यकर्ता अमजद मिर्जा ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान के खतरनाक इरादों की पोल खोल दी है। अमजद मिर्जा का दावा है कि पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर एक एजेंडे के तहत खोला है। पाकिस्तान करतापुर कॉरिडोर के जरिए भारत में अशांति फैलाने चाहता है। भारतीय मूल के अमजद मिर्जा पाकिस्तान से निर्वासित हैं। फिलहाल, वह स्कॉटलैंड के ग्लासगो में रहते हैं।

 

उनका कहना है कि पाकिस्तान ने यह निर्णय अब क्यों लिया? 73 साल बाद कॉरिडोर क्यों खोला? पाकिस्तान ने ऐसा इसलिए किया कि भारत में आतंक फैलाने के लिए कश्मीर के दरवाजे बंद हो चुके हैं। वहीं पाकिस्तानी सेना के प्रति आम लोगों में विश्वास कम हुआ। पाकिस्तानी सेना अब करतारपुर गलियारे के जरिये खालिस्तानी आतंकवादियों को पंजाब की शांति बिगाड़ने भेजेगी। अमजद मिर्जा ने कहा कि अगर पाकिस्तान को लोगों की इतनी चिंता है, तो लद्दाख और कश्मीर का रास्ता क्यों नहीं खोलता? अगर वह ऐसा करेगा, तो दोनों देशों की सीमा पर रहने वाले लोग एक-दूसरे से घुलने-मिलने लगेंगे और अगर ऐसा हो गया, तो फिर वहां के हुक्मरान अपनी राजनीतिक रोटियां कैसे सेंक पाएंगे।

 

पाकिस्तान के मन में भारत के कल्याण की कोई बात नहीं है। वह केवल अपनी भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने में जुटा है। उन्होंने पीओके में सेना के दमन पर कहा कि पाकिस्तानी सेना और सरकार पीओके के लोगों पर अत्याचार कर रही है। पीओके में 22 अक्तूबर को रैली निकालने वालों पर लाठी चार्ज की गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अभी भी 100 से अधिक लोग लापता हैं। इसके बाद भी वहां के लोग अपनी स्वतंत्रता के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं।

 

मिर्जा ने कहा कि इमरान से लेकर पिछली सभी सरकारों ने पीओके के लोगों से क्रूर व्यवहार किया। मिर्जा ने बताया कि चीन को खदानें देने का विरोध करने वाले हमारे दो मित्रों - एक को 70 साल की और एक को 90 साल की सजा सुनाई गई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पीओके में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। यहां के लोग अपने हक, अपनी स्वतंत्रता के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!