पाकिस्‍तान ने वायुसेना में शामिल किया JF-17 फाइटर जेट, जानें क्या दे सकेगा भारतीय राफेल को टक्कर ?

Edited By Tanuja,Updated: 31 Dec, 2020 12:02 PM

pakistan air force to induct indigenously built china s jf 17

पाकिस्‍तान ने  बुधवार को अपनी वायुसेना में  चीन की मदद से देश में ही  बनाए 14 JF-17 थंडर ब्‍लॉक- 3 फाइटर जेट शामिल किए...

इस्‍लामाबादः पाकिस्‍तान ने बुधवार को अपनी वायुसेना में  चीन की मदद से देश में ही बनाए 14 JF-17 थंडर ब्‍लॉक- 3 फाइटर जेट शामिल किए । पाकिस्‍तान ने कहा है कि ये विमान लंबी दूरी तक निगरानी रखने में सक्षम अत्‍याधुनिक रेडार सिस्‍टम और हवाई हमला करने की ताकत से लैस हैं।  पाकिस्‍तान ने चीनी विमानों को ऐसे समय पर अपनी एयरफोर्स में शामिल किया है जब भारत ने फ्रांस से आए राफेल विमानों को पाकिस्‍तान और चीन की सीमा से बेहद करीब अंबाला एयरबेस पर तैनात किया है। पाकिस्‍तानी एयरफोर्स के चीफ मुजाहिद अनवर खान ने दावा किया कि ये विमान भारतीय वायुसेना के पाकिस्‍तानी एयर स्‍पेस का उल्‍लंघन करने पर जवाबी कार्रवाई करके युद्ध में अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं।  

PunjabKesari

चीन का दावा- पाकिस्‍तानी  डिफेंस की रीढ़ बनेगा JF-17
इस मौके पर चीन के राजदूत नोंग रोंग ने कहा कि पाकिस्‍तान के पास अब इस विमान को बनाने की क्षमता आ गई है। चीनी राजदूत ने कहा, 'पाकिस्‍तान ने अब जेएफ-17 थंडर विमान बनाने की क्षमता हासिल कर ली है और अब वह अत्‍याधुनिक फाइटर जेट बनाने वाले दुनिया के देशों में शामिल हो गया है।' उन्‍होंने कहा कि जेएफ-17 अंतत: पाकिस्‍तानी  डिफेंस की रीढ़ बन गए हैं। JF-17 विमान को पाकिस्तान एरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स ने चीन के चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन (सीएसी) के सहयोग से बनाया है। वर्तमान में पाकिस्तान के पास 100 से ज्‍यादा JF-17 लड़ाकू विमान हैं। चीन ने इसे सुखोई 35 की कॉपी करके बनाया है  लेकिन यह असेंबल पाकिस्तान में किया जाता है।  आइए जानते हैं कि जेएफ-17 राफेल के मुकाबले कितनी क्षमता रखता  है। 

PunjabKesari

जेएफ-17 की क्षमता 

  • पाकिस्तान ने चीन के साथ मिलकर जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान डेवलप किया है।
  • यह मल्‍टी रोल एयरक्राफ्ट है जो हवा से हवा और हवा से जमीन में मार कर सकता है जबकि राफेल को भारत की जरूरतों के हिसाब से मॉडिफाई किया गया है।
  • चीन ने इसमें कुछ नई चीजें जोड़ी हैं जिसके बाद इसकी क्षमता बढ़ गई है। इसमें PF-15 मिसाइलें यूज होने लगी हैं जिसमें इन्‍फ्रारेड सिस्‍टम भी लगा है।
  • इस मिसाइल की रेंज 300 किलोमीटर है और यह सबसे अडवांस्‍ड मिसाइल्‍स में से एक है। जब PF-15 मिसाइलें इसमें जोड़ी गई थीं तो अमेरिका ने भी विरोध किया था।
  • राफेल में यूज होने वाली मिसाइल्‍स की रेंज इससे कम है। बेहद हल्‍के, सिंगल-इंजन, मल्टी-रोल JF-17 फाइटर को पाकिस्तानी वायु सेना के मद्देनजर डिजाइन किया गया है।
  • इस विमान को पाकिस्‍तान के पुराने लड़ाकू विमानों जैसे ए-5सी, एफ-7पी / पीजी, मिराज 3 और मिराज-5 की रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है।
  • जेएफ-17 विमान की अधिकतम स्पीड 1975 किलोमीटर प्रतिघंटा है, जबकि राफेल जेट्स की अधिकतम स्पीड 2130 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  • यही नहीं राफेल जेएफ-17 की तुलना में ज्‍यादा हथियार और ईंधन ले जा सकता है।
  • लंबी दूरी तक हमला करने में भी जेएफ-17 राफेल जेट के आगे कहीं नहीं ठहरता है।
  • राफेल 3700 किमी तक मार कर सकता है, वहीं जेएफ-17 विमान केवल 2037 किमी तक हमला कर सकता है।

PunjabKesari

जेएफ-17 से कितना घायक है भारत का राफेल फाइटर जेट 
राफेल को भारत की जरूरतों के हिसाब से मॉडिफाई किया गया है। राफेल की रेंज 3,700 किलोमीटर है, यह अपने साथ चार मिसाइल ले जा सकता है। राफेल की लंबाई 15.30 मीटर और ऊंचाई 5.30 मीटर है। राफेल का विंगस्‍पैन सिर्फ 10.90 मीटर है जो इसे पहाड़ी इलाकों में उड़ने के लिए आदर्श एयरक्राफ्ट बनाता है। विमान छोटा होने से उसकी मैनुवरिंग में आसानी होती है। भारत में राफेल बियांड विजुअल रेंज मिसाइल्‍स से लैस है। यानी बिना टारगेट प्‍लेन को देखते ही उसे उड़ाया जा सकता है। राफेल में ऐक्टिव रडार सीकर लगा है जिससे किसी भी मौसम में जेट ऑपरेट करने की सुविधा मिलती है। स्कैल्प मिसाइल या स्ट्रॉम शैडो जैसी मिसाइलें किसी भी बंकर को आसानी से तबाह कर सकती है। इसकी रेंज लगभग 560 किमी होती है। राफेल परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है।

PunjabKesari
राफेल फाइटर जेट की क्षमता

  •  राफेल एक ऐसा लड़ाकू विमान है जिसे कम से कम 7 तरह के मिशन पर भेजा जा सकता है।
  •  यह एक मिनट में 60 हजार फुट की ऊंचाई तक जा सकता है। इसकी फ्यूल कपैसिटी 17 हजार किलोग्राम है। विमान में फ्यूल क्षमता- 17,000 किलोग्राम है।
  •  यह ऐंटी शिप अटैक से लेकर परमाणु अटैक, क्लोज एयर सपॉर्ट और लेजर डायरेक्ट लॉन्ग रेंज मिसाइल अटैक में भी अव्वल है।
  •  यह 24,500 किलो तक का वजन ले जाने में सक्षम है और 60 घंटे की अतिरिक्त उड़ान भी भर सकता है।
  •  इसकी स्पीड 2,223 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  •  मिटिऑर मिसाइलों से लैस राफेल विमान 120 किमी की दूरी से एफ-16 को मार गिरा सकता है।
  •  राफेल जेट हर तरह के मौसम में एक साथ कई काम करने में सक्षम है, इसलिए इसे मल्टिरोल फाइटर एयरक्राफ्ट के नाम से भी जाना जाता है।
  •  इसमें स्काल्प मिसाइल है जो हवा से जमीन पर 600 किमी तक वार करने में सक्षम है।
  •  राफेल की मारक क्षमता 3700 किलोमीटर तक है, जबकि स्काल्प क्रूज मिसाइल की रेंज 300 किलोमीटर है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!