आंतरिक संकट से ध्यान हटाने के लिए सीमा पार आतंकवाद में लगा है पाकिस्तान: कांग्रेस

Edited By shukdev,Updated: 15 Sep, 2019 06:25 PM

pakistan engaged in terrorism to divert attention from internal crisis

कांग्रेस ने रविवार कहा कि पाकिस्तान अपनी आंतरिक उथल-पुथल से देशवासियों का ध्यान हटाने के लिए सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों में लगा है लेकिन उसे पता होना चाहिए कि भारतीय सेना उसकी हर नापाक हरकत का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है। कांग्रेस के वरिष्ठ...

नई दिल्ली: कांग्रेस ने रविवार कहा कि पाकिस्तान अपनी आंतरिक उथल-पुथल से देशवासियों का ध्यान हटाने के लिए सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों में लगा है लेकिन उसे पता होना चाहिए कि भारतीय सेना उसकी हर नापाक हरकत का जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा , ‘ हमें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है और वह भारतीय सीमा पर कदम रखने वालों से निपटने में सक्षम है।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आंतरिक संकट से अपनी जनता का ध्यान हटाने के लिए भारतीय सीमा में आतंकवादियों को भेजने की कोशिश में लगा है। 

तिवारी ने अर्थव्यवस्था में मंदी के लिए मोदी सरकार पर भी हमला बोला। श्रम मंत्री संतोष गंगवार के इस बयान कि सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों के लिए उत्तरी भारत के लोगों के पास योग्यता नहीं है, उन्होंने कहा कि यह बेहद आपत्तिजनक तथा दुर्भाग्यपूर्ण बयान है। मंत्री ने सभी उत्तर भारतीयों का अपमान किया है जो निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों पर कुठाराघात किया है। सरकार के खिलाफ बोलने वालों की आवाज दबायी जा रही है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!