कश्मीर पर मात बर्दाश्त नहीं कर पा रहा पाकिस्तान, बंद करेगा अपना एयरस्पेस

Edited By Yaspal,Updated: 28 Aug, 2019 05:20 AM

pakistan is unable to beat kashmir will close its airspace

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अभी तक पाकिस्तान की बौखलाहट जारी है। इसी बीच पाकिस्तान अब भारत के लिए अपना एयरस्पेस पूरी तरह बंद करने पर विचार कर रहा है...

इंटरनेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अभी तक पाकिस्तान की बौखलाहट जारी है। इसी बीच पाकिस्तान अब भारत के लिए अपना एयरस्पेस पूरी तरह बंद करने पर विचार कर रहा है।
PunjabKesari
पाकिस्तान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के लिए एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रहे हैं।  साथ ही अफगानिस्तान और भारत के बीच होने वाले व्यापार के लिए पाकिस्तानी रास्तों के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए जाने को भी कैबिनेट की बैठक में सुझाया गया।
PunjabKesari
वहीं अब इन फैसलों के लिए कानूनी औपचारिकताओं पर विचार किया जा रहा है। साथ ही फवाद हुसैन ने कहा कि मोदी ने शुरू किया और हम इसे खत्म करेंगे। कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाक पीएम इमरान खान ने सोमवार को परमाणु हमले की धमकी दी. पाकिस्तान की धमकी को दरकिनार करके पीएम मोदी उसके ही एयरस्पेस से ही फ्रांस से वतन वापस लौटे।
PunjabKesari
गौरतलब है कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ। आर्थिक नुकसान को देखते हुए पाकिस्तान ने 140 दिन बाद अपने एयरस्पेस को खाल दिया था। पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान एयरस्पेस को सभी प्रकार के नागरिक यातायात के लिए खोल दिया गया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!