पुंछ में पकड़े गए लड़के ने पाकिस्तान को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

Edited By Anil dev,Updated: 26 Jun, 2018 10:51 AM

pakistan puch terrorists abdulla

पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र (पी.ओ.के.) में बैठे आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना ने अब आतंकवाद की आग में छोटे ब‘चों को भी धकेलने का काम शुरू कर दिया है। छोटे बच्चों से आतंकवाद फैलाने के लिए रेकी करवाने एवं अवैध तरीके से अबोध बच्चों को नियंत्रण रेखा पार...

पुंछ, 25 जून (धनुज): पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र (पी.ओ.के.) में बैठे आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना ने अब आतंकवाद की आग में छोटे ब‘चों को भी धकेलने का काम शुरू कर दिया है। छोटे बच्चों से आतंकवाद फैलाने के लिए रेकी करवाने एवं अवैध तरीके से अबोध बच्चों को नियंत्रण रेखा पार करवाकर भारत में भेजने के प्रयास किए गए गए, जिसका खुलासा पुंछ जिले में भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर भारतीय क्षेत्र में देर रात घूमते हुए पकड़े गए एक पाकिस्तानी बच्चे ने किया, जिसे भारतीय सेना ने बाद में पुंछ पुलिस के हवाले कर दिया। बच्चे ने कहा कि पाक समर्थक आतंकियों ने यह एक नया हथकंडा अपनाया है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने रविवार देर रात भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर स्थित माल्टी सैक्टर में भारतीय क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए बालक को पकड़ा। जब उससे पूछताछ की तो उसकी पहचान अब्दुल्ला (8) पुत्र मुन्ना निवासी गांव दिगवार (पाक अधिकृत क्षेत्र) के रूप में की गई। वहीं भारतीय सेना ने जब उक्त बालक को पुलिस के हवाले किया तो पुलिस द्वारा बड़े ही प्यार से उक्त बालक से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने कहा कि वह गलती से इस पार चला आया है। जब पुलिस द्वारा उससे फिर पूछा गया तो उसने बताया कि7-8 अंकल थे, जिन्होंने मुझे नाला पार करवाकर इस ओर भेजा और कहा कि नाले के पार हमारा कुछ सामान पड़ा है, उसे लेकर आना। बालक का कहना था कि उन सभी लोगों के पास भारी मात्रा में सामान था। 
PunjabKesari
सुरक्षा बलों के लिए होगी घुसपैठ रोकना चुनौती 
बच्चों द्वारा अलग-अलग दिए जा रहे बयान जहां सुरक्षा एजैंसियों के लिए परेशानियों का सबब बन रहे हैं, वहीं अगर उक्त लड़का सही बोल रहा है तो नियंत्रण रेखा पर हमेशा ही घुसपैठ रोकने के लिए जद्दोजहद कर रहे सुरक्षा बलों के लिए यह एक नई चुनौती हो सकती है और आतंकवादियों द्वारा छोटे ब‘चों को मोहरा बनाया जाना चिंता का सबब है। 
PunjabKesariक्या कहना है अधिकारियों का
इस बारे में पुंछ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनवर उल हक ने कहा कि उक्त ब‘चा सेना द्वारा हमें सौंपा गया है, जो काफी डरा हुआ था। पूछताछ करने पर वह कभी कुछ तो कभी कुछ बयान दे रहा है, मगर पुलिस इस मामले को लेकर चौकस है। हम उस पार ब‘चे के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि ब‘चे को फिर से उसके घर भेजा जा सके।
PunjabKesari
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!