mahakumb

'मसूद अजहर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे पाकिस्तान', बोले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

Edited By Parveen Kumar,Updated: 07 Dec, 2024 04:08 AM

pakistan should take strict action against masood azhar

भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर के खिलाफ कड़ी कारर्वाई करने को कहा। गौरतलब है कि अजहर 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले और 2019 में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड है।

नेशनल डेस्क : भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान से जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर के खिलाफ कड़ी कारर्वाई करने को कहा। गौरतलब है कि अजहर 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले और 2019 में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड है। मीडिया रिपोटर् के अनुसार उसने पाकिस्तान के बहावलपुर में एक सभा को संबोधित किया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा. 'मसूद अजहर संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी है। हम मांग करते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कारर्वाई की जाए, उसे न्याय के कटघरे में लाया जाए। इस बात से इनकार किया गया था कि वह पाकिस्तान में नहीं है। अगर रिपोटर् सही हैं, तो इससे पाकिस्तान का दोहरा चरित्र उजागर होता है। मसूद अजहर भारत में सीमा पार से होने वाले आतंकी हमलों में शामिल है और हम चाहते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कारर्वाई की जाए।'

उल्लेखनीय है कि भारत ने 1999 में इंडियन एयरलाइंस के अगवा विमान 814 (आईसी814) के बंधकों को मुक्त करने के बदले में अजहर को रिहा किया था। पिछले महीने अपने भाषण में अजहर ने वैश्विक इस्लामी व्यवस्था स्थापित करने के लिए भारत और इजरायल को निशाना बनाकर जिहादी अभियानों को फिर से शुरू करने की कसम खाई थी। सोशल मीडिया के माध्यम से दिए गए भाषण में कथित तौर पर भारत के खिलाफ धमकियाँ शामिल थीं, जिसमें उसने कहा था, 'भारत, तुम्हारी मौत आ रही है'।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!