हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को झुका दिया: सुमित्रा महाजन

Edited By Anil dev,Updated: 01 Mar, 2019 06:22 PM

pakistan sumitra mahajan imran khan america

पाकिस्तान में बंदी बनाए गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वापसी के लिए भारतीय प्रयासों पर प्रसन्नता जताते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को कहा कि देश के वीर सैनिकों ने पड़ोसी मुल्क को दबाव में लाकर उसे झुका दिया।

इंदौर: पाकिस्तान में बंदी बनाए गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वापसी के लिए भारतीय प्रयासों पर प्रसन्नता जताते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को कहा कि देश के वीर सैनिकों ने पड़ोसी मुल्क को दबाव में लाकर उसे झुका दिया।   

हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को झुका दिया
भारतीय वायुसेना के पायलट की रिहाई से पहले महाजन ने यहां संवाददाताओं से कहा, हमारे देश के इतिहास में यह पहली बार है, जब पाकिस्तान में फंसे किसी भारतीय सैनिक की इस तरह वतन वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ। हम समझ सकते हैं कि हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को झुका दिया और पड़ोसी देश दबाव में आ गया। उन्होंने अभिनंदन की रिहाई के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, मेरी इस बात के राजनीतिक मतलब कतई नहीं निकाले जाने चाहिये। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने अमेरिका और भारत के पड़ोसी देशों से गुजरे बरसों में जो रिश्ते जोड़े थे, वे आज हमारे काम आये। कई देशों ने (अभिनंदन रिहाई मामले में) हमारा साथ दिया।  उन्होंने कहा, Þहमारी कूटनीति, रणनीति, राजनीति और लोकनीति ने एक साथ काम किया। इसके साथ ही, पूरे देश के लोगों ने एकजुटता दिखाई।

 खेल भावना के अनुसार अच्छी राजनीति करें इमरान खान
अभिनंदन रिहाई मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, मैं खान को लेकर एकाएक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करना नहीं चाहती। लेकिन एक पूर्व क्रिकेटर के तौर पर अगर उनमें वास्तव में खेल भावना है, तो मैं उन्हें शुभकामना देती हूं कि वह इसी खेल भावना के अनुसार अच्छी राजनीति करें। मीडिया से बातचीत से पहले, महाजन ने केंद्र सरकार की पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के तहत यहां प्रभु नगर क्षेत्र में बनाए गए पॉलीक्लीनिक का उद्घाटन किया। इस इकाई से शहर में रहने वाले 5,000 से ज्यादा पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।      

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!