कश्मीर मुद्दे पर UNSC में पाकिस्तान ने लिया राहुल गांधी का सहारा

Edited By Seema Sharma,Updated: 28 Aug, 2019 11:53 AM

pakistan takes support of rahul gandhi in unsc on kashmir

पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र को लिखे खत में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान का जिक्र किया है। आर्टिकल 370 पर पाकिस्तान लातार अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत को घेरने की कोशिश में है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को लिखे...

नई दिल्लीः पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र को लिखे खत में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान का जिक्र किया है। आर्टिकल 370 पर पाकिस्तान लातार अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत को घेरने की कोशिश में है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र को लिखे खत में राहुल गांधी के बयान का सहारा लेते हुए कहा कि आरोप लगाए कि कश्मीर के लोगों पर भारत अत्याचार कर रहा है। पाकिस्तान ने ख़त में लिखा कि भारतीय कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल ने भी माना है कि 'कश्मीर में लोग मर रहे हैं' और वहां हालात सामान्य नहीं हैं। वहीं खत में जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और PDP चीफ महबूबा मुफ़्ती समेत नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का नाम भी शामिल है।

PunjabKesari

महबूबा के नाम का हवाला देते हुए पाकिस्तान ने लिखा कि इन नेताओं ने आर्टिकल 370 हटाने को कश्मीर के लिए 'काला दिन' करार दिया है, इसमें यह भी आरोप लगाया गया कि कि इन दोनों नेताओं समेत करीब 2300 और लोगों को भी कश्मीर में नज़रबंद किया गया है। वहीं कांग्रेस ने इस्लामाबाद पर तीखा हमला बोला और कहा कि पाकिस्तान कितना भी झूठ और प्रपंच फैला ले लेकिन यह सच्चाई नहीं बदलने वाली है कि जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख भारत के अटूट अंग थे, हैं और हमेशा रहेंगे। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस ने उन खबरों का संज्ञान लिया गया है जिनमें यह कहा गया है कि पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र में दायर कथित याचिका में राहुल गांधी का नाम शरारतपूर्ण ढंग से लिया गया है ताकि पाकिस्तान के झूठ के पुलिंदे और गलत सूचना को सही ठहराया जा सके।''

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि दुनिया में किसी को भी इसमें संदेह नहीं होना चाहिए कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा थे, हैं और सदा रहेंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया को एक बार फिर से याद दिलाने की जरूरत है कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मुहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन, अल कायदा और तालिबान जैसे आतंकी संगठनों को पाकिस्तान में फलने-फूलने का मौका मिला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि कश्मीर का राग अलापने की बजाय पाकिस्तान को इन मुद्दों पर पूरी दुनिया को जवाब देना चाहिए।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!