पाकिस्तानी बच्ची ने पंजाब को लिखा भावनात्मक खत, मस्जिद का नाम भी सुझाया

Edited By Tanuja,Updated: 02 May, 2018 03:11 PM

pakistani girl wrote an emotional letter to the villagers of punjab

पाकिस्तान की एक बच्ची ने एक मस्जिद को लेकर  पंजाब के नाम  भावनात्मक खत लिखा है। दरअसल पंजाब के मूम गांव में हिंदुओं की ओर से दी गई जमीन और सिखों के आर्थिक सहयोग से गांव के गरीब मुसलमानों के लिए एक मस्जिद बनाई गई है...

लाहौरः पाकिस्तान की एक बच्ची ने एक मस्जिद को लेकर पंजाब के नाम  भावनात्मक खत लिखा है। दरअसल पंजाब के मूम गांव में हिंदुओं की ओर से दी गई जमीन और सिखों के आर्थिक सहयोग से गांव के गरीब मुसलमानों के लिए एक मस्जिद बनाई गई है। इस खबर को पढ़कर पाकिस्तान की 7वीं कक्षा की एक छात्रा अकीदत नवीद ने गांव वालों के नाम खत लिखा है, जिसमें उसने कहा कि आप गांव वाले भाईचारे की मिसाल हैं।

उसने  सलाह दी है कि गांववाले  अपनी इस मस्जिद का नाम अमन की मस्जिद रखे। इससे पहले भी अकीदत कई मुद्दों पर दुनिया भर के नेताओं को खत लिख चुकी हैं। अकीदत ने गांव वालों के नाम लिखे पत्र में लिखा है कि उसने  इस गांव की कहानी पढ़ी और इस गांव में एक-दूसरे के प्यार और भाईचारे ने उसे प्रेरित किया। 

उसने लिखा कि मैं खुश हूं कि हमारे पड़ोसी देश में  लोगों ने एक-दूसरे की मदद करने और देखभाल करने का उदाहरण पेश किया है, जबकि आप अलग-अलग धर्म के हैं। आपने साबित कर दिया है कि हिंदू, सिख और मुसलमान भाई-भाई हैं। सभी साथ प्यार से रह सकते हैं।  अकीदत ने गांव वालों से अपील की है कि वे भविष्य में बच्चियों की पढ़ाई के लिए भी एकजुट रहें। उसने लिखा कि भारत के असली हीरो आप हैं। मेरे खत को अपनी चौपाल पर पढ़ें ताकि आप अपने भाईचारे और एकता के लिए गर्व महसूस कर सकें। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!