पुलिस ने देर शाम जिला मुख्यालय के साथ सटे क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे एक पाकिस्तानी लड़के को पकड़ा ।
पुंछ (धनुज शर्मा): पुलिस ने देर शाम जिला मुख्यालय के साथ सटे क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे एक पाकिस्तानी लड़के को पकड़ा । उसकी पह्चान अली हैदर पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी बांडी अबास्पुर पाक अधिकृत क्षेत्र के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त नाबालिग लड़का वीरवार को एलओसी को पार करके भारत में घुस आया। उसे संदिग्ध परिस्थितियों में बेतार नदी के पास घूमते देखा गया तो पुलिस ने उसे पकड़ा और उससे पूछताछ उसने खुद को पीओके का नागरिक बताया। गौरतलब ह कि इससे कुछ दिन पहले दो सगी बहनें भी पाक अधिकृत क्षेत्र से भारत में घुस आई थी। उन्हें बाद भारत ने वापस उनके परिजनों के हवाले कर दिया था । वहीं आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पुंछ का एक युवक गलती से पाक अधिकृत क्षेत्र चला गया था जिसके वापस लौटने का इंतजार आज तक उसके परिजन करते हुए पाक प्रशासन से युवक को वापस करने की गुहार लगा रहे हैं।
ममता बनर्जी को लगने वाला है एक और बड़ा झटका, 5,000 कार्यकर्ताओं होंगे BJP में शामिल
NEXT STORY