पाकिस्तान में कालेज मंच पर छात्र को तिरंगा फहराने से रोका, 'वंदे मातरम' गीत बजने पर हटाई झांकी

Edited By Tanuja,Updated: 13 Aug, 2022 02:46 PM

pakistani students stopped waving indian flag during un competition

भारत में स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर पाकिस्तान के मुल्तान में संयुक्त राष्ट्र की मॉडल प्रतियोगिता के दौरान पाकिस्तानी छात्रों को भारतीय तिरंगा...

इस्लामाबाद: भारत में स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर पाकिस्तान के मुल्तान में संयुक्त राष्ट्र की मॉडल प्रतियोगिता के दौरान पाकिस्तानी छात्रों को भारतीय तिरंगा लहराने से रोका दिया गया।  मुल्तान के निश्तार मेडिकल यूनिवर्सिटी में  शहीदा इस्लाम कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी में भारतीय तिरंगा फहराया गया और वंदे मातरम फहराया गया तो तुरंत झांकी रोक दी गई और  बैकग्राउंड में बज रहा 'वंदे मातरम' गीत बंद कर दिया गया । यह कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र की एक मॉडल प्रतियोगिता थी, छात्रों को झांकी के लिए  एक-एक देश का प्रतिनिधित्व  
करने को कहा गया था।

 

 

 

In Nishtar Medical University of Multan,the Indian tricolor was hoisted & offered Vande Mataram. this tableau was presented by the students of Shahida Islam College, stopped immediately.This event was a model UN competition,students were allotted a country & they would represent pic.twitter.com/9gzz6hLyRe

— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) August 12, 2022

 


सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कॉलेज का छात्र एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर चढ़कर तिरंगा फहराता है और पीछे से 'वंदे मातरम' गीत सुनाई देता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड में बज रहे 'वंदे मातरम' गीत पर एक छात्र पहले तिरंगा फहराता है लेकिन कुछ सेकेंड्स में म्यूजिक बंद हो जाता है और वह बाहर चला जाता है। इसके बाद कई छात्राएं दीपक लेकर मंच पर आती हैं और कार्यक्रम में बज रहे बॉलीवुड गाने एक बार फिर शुरू हो जाते हैं। पाकिस्तानी पत्रकार गुलाम अब्बास शाह ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।

 

उन्होंने लिखा, 'मुल्तान के निश्तार मेडिकल यूनिवर्सिटी में तिरंगा फहराया गया और वंदे मातरम गाया गया।'वीडियो के साथ उन्होंने बताया, 'शहीदा इस्लाम कॉलेज के छात्रों की ओर से प्रस्तुत की जा रही इस झांकी को तत्काल रोक दिया गया। यह आयोजन एक मॉडल यूएन प्रतियोगिता थी जिसमें छात्रों को एक-एक देश दिया गया था जिसका उन्हें मंच पर प्रतिनिधित्व करना था।' छात्रों की परफॉर्मेंस प्रतियोगिता का ही एक हिस्सा थी। हालांकि कथित तौर पर उनकी परफॉर्मेंस से नाराज दर्शकों के हंगामे के बाद भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे छात्रों को कथित तौर पर रोक दिया गया।

 

 बता दें कि पाकिस्तान में 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। विभाजन के बाद इसी दिन पाकिस्तान एक देश के रूप में अस्तित्व में आया था। दूसरी ओर भारत में स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत हर भारतवासी अपने घर पर तिरंगा फहरा रहा है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!