BJP के सत्ता से जाते ही पंकजा मुंडे ने दिए बगावत के संकेत, बोली-जल्द लूंगी बड़ा फैसला

Edited By Seema Sharma,Updated: 01 Dec, 2019 04:15 PM

pankaja munde gave signs of rebellion

महाराष्ट्र में भाजपा के सत्ता से जाते ही पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ बगावत के सुर उठने लगे हैं। पार्टी नेता पंकजा मुंडे ने अपनी फेसबुक पर शक्ति प्रदर्शन के संकेत दिए हैं। पंकजा ने पिता गोपीनाथ मुंडे की बरसी पर 12 दिसंबर को समर्थकों की...

मुंबईः महाराष्ट्र में भाजपा के सत्ता से जाते ही पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ बगावत के सुर उठने लगे हैं। पार्टी नेता पंकजा मुंडे ने अपनी फेसबुक पर शक्ति प्रदर्शन के संकेत दिए हैं। पंकजा ने पिता गोपीनाथ मुंडे की बरसी पर 12 दिसंबर को समर्थकों की बैठक बुलाई है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे आठ-दस दिनों में कोई बड़ा फैसला लेंगी। पंकजा ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि महाराष्ट्र चुनाव में मिली हार के बाद समर्थकों के कई फोन और मैसेज आए व मिलने का आग्रह भी किया गया लेकिन राजनीतिक स्थिति ऐसी रही कि समर्थकों से मिलना नहीं हो सका लेकिन अब समय आ गया है कि बदले राजनीतिक परिदृश्य में भावी कार्रवाई पर निर्णय लिया जाना जरूरी है।

 

अगले आठ-दस दिनों में तय करूंगी कि आगे क्या कररना है और मुझे किस रास्ते पर चलना है। पंकजा ने कहा कि मुझे बहुत कुछ बोलना है और उम्मीद है कि मेरे 'जवान' रैली में जरूर पहुंचेंगे और मेरी बात सुनेंगे। बता दें कि फडणवीस सरकार में पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे अपने गढ़ परली से चुनाव हार गई। पंकजा को उनके ही भाई धनंजय मुंडे से मात मिली है। धनंजय मुंडे फिलहाल उद्धव सरकार के साथ हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष धनंजय मुंडे ने अपनी बहन को लगभग 30000 वोटों से शिकस्त दी थी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!