बड़ी-ब्राहमणा में अतिक्रमण हटाना सराहनीय परंतु दोषी राजस्व अधिकारियों पर भी हो कार्रवाई :  पैंथर्स पार्टी

Edited By Monika Jamwal,Updated: 04 Sep, 2020 06:22 PM

panthers demand action against corrupt officers in samba

जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी ने बड़ी-ब्राहमणा के मीन चाढक़ाँ (बड़ी-ब्राहमणा) में हुए भूमि घोटाले में सतर्कता संगठन जम्मू के एंटी क्रप्शन ब्यूरो द्वारा एसडीएम सहित अन्य राजस्व अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए एसीबी की सराहना की है और...

साम्बा : जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी ने बड़ी-ब्राहमणा के मीन चाढक़ाँ (बड़ी-ब्राहमणा) में हुए भूमि घोटाले में सतर्कता संगठन जम्मू के एंटी क्रप्शन ब्यूरो द्वारा एसडीएम सहित अन्य राजस्व अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए एसीबी की सराहना की है और साथ ही साम्बा जिले में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए चलाए जा रहे व्यापक अभियान को भी सराहा। आज विजयपुर में इस विषय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेकेएनपीपी के जम्मू प्रांत अध्यक्ष राजेश पडग़ोत्रा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अपील की कि वे भ्रष्ट व दोषी अधिकारियों को जबरन सेवानिवृत्त करें जिन्होंने मनमाने तरीके से काम किया और अपने लाभ के लिए और भूमि हड़पने वालों के लाभ के लिए राजस्व रिकॉर्ड में छेड़छाड़ की।

 

इसके साथ ही गलत तरीके से बांटी गई मुआवज़े की राशि को भी आरोपी अधिकारियों से वसूला जाए। पडग़ोत्रा ने कहा कि मीन चाढक़ां में हुए घोटाले में एक ही प्राथी का मामला सुलझा है जबकि अभी लगभग 1400 कनाल भूमि के अधिग्रहण व मुआवजा कीह जांच की जानी चाहिए। इस अवसर पर जेकेएनपीपी नेता पडग़ोत्रा ने कहा कि अतिक्रमण को हटाने के कलए डिप्टी कमिश्नर साम्बा द्वारा शुरू किया गया अभियान सराहनीय है लेकिन प्रशासन को उन राजस्व अधिकारियों-कर्मियों के खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई शुरू करनी चाहिए, जिन्होंने भूमाफिया की इन जमीनों पर कब्जे करने में मदद की और रिकार्ड में छेड़छाड़ की है। इस मौके पर जेकेएनपीपी के संयुक्त सचिव और पूर्व सरपंच खजूर सिंह, कैप्टन करम चंद भी मौजूद रहे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!