अनंतनाग में आतंकियों का ग्रेनेड हमला, 2 जवानों सहित 7 घायल

Edited By Monika Jamwal,Updated: 31 Jan, 2019 02:20 PM

paramilitary trooper 6 civilians injured in anantnag grenade explosion

कश्मीर में आतंकवादियों के हौसले दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी सिलसिले में अनंतनाग जिले में गुरुवार को आतंकियों ने ग्रेनेड हमला कर दिया, जिसमें सीआरपीएफ के 2 जवान सहित 7 लोग घायल हो गए। आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी शुरू कर दी है।

श्रीनगर (मजीद) : कश्मीर में आतंकवादियों के हौसले दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी सिलसिले में अनंतनाग जिले में गुरुवार को आतंकियों ने ग्रेनेड हमला कर दिया, जिसमें सीआरपीएफ  के 2 जवान सहित 7 लोग घायल हो गए। आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी शुरू कर दी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दोपहर 12 बजे के करीब आतंकियों ने शेरबाग में पुलिस चौकी के बाहर बाजार में खड़े सीआरपीएफ  के जवानों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड जवानों से कुछ ही दूरी पर गिरा और एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। ग्रेनेड से हुए धमाके में सीआरपीएफ  के 2 जवान सहित 7 लोग घायल हो गए। धमाके के साथ वहां फैली अफरा-तफरी में आतंकी भी वहां से भागने में कामयाब रहे।
PunjabKesari

घायल नागरिकों की पहचान रिहाना बेगम, सोबिया जान, नाजा बेगम सभी निवासी अंचीडुरा, इरफान निवासी लालचौक अनंतनाग, मोहम्मद हुसैन निवासी सोफी पुरा के रुप में हुई हैं। इसके अलावा सी.आर.पी.एफ. के दो जवानों की पहचान नरेन्द्र कुमार और विशाल पटेल (96 बटालियन) के रुप में हुई हैं। इस दौरान विस्फोट के तुरन्त बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरते हुए सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। इस बीच, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त कार्यदल ने पूरे इलाके को घेरते हुए आतंकियों की धरपकड़ के लिए एक तलाशी अभियान चलाया। फिलहाल, किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 
 

PunjabKesari


बीते दिनों में घाटी में आतंकी हमलों में इजाफा हुआ है। शोपियां में रविवार को आतंकियों ने 44 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हमला कर दिया। हमले में किसी भी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले भी पुलवामा और अनंतनाग में ग्रेनेड हमले किए गए थे। 
 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!