बच्चों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं की शिक्षा दें अभिभावक : उपराष्ट्रपति

Edited By Ravi Pratap Singh,Updated: 12 Jul, 2019 06:31 PM

parents to teach indian culture and traditions to parents vice president

भारत का पोलैंड और यूक्रेन में आयोजित वीर बाल उत्सव 2019 में प्रतिनिधित्व करने वाले बच्चों से आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मुलाकात की।

नई दिल्लीः भारत का पोलैंड और यूक्रेन में आयोजित वीर बाल उत्सव 2019 में प्रतिनिधित्व करने वाले बच्चों से आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मुलाकात की। उपराष्ट्रपति ने बच्चों के अभिभावकों और अध्यापकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को भारतीय संस्कृति, परंपराओं और धरोहर की जानकारी अवश्य दें।

उन्होंने कहा कि स्कूलों को बच्चों में स्वयंसेवक के गुण विकसित करने चाहिए। बच्चों को एनएसएस, एनसीसी, स्काउट और गाइड जैसी ऐच्छिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित करना चाहिए। वीर बाल अंतर्राष्ट्रीय उत्सव जैसे आयोजनों में हिस्सा लेने से हमारे युवा एक-दूसरे की संस्कृतियों का सम्मान और मित्रता का महत्व समझेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों में हिस्सा लेने से विश्व शांति को बढ़ावा मिलेगा।

उपराष्ट्रपति ने स्कूलों से आग्रह करते हुए कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य किए वह खेलों और योग को प्रोत्साहन दें। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने उपराष्ट्रपति के सामने भांगड़ा और डांडिया का प्रदर्शन किया जिसकी उन्होंने सराहना की। उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि भारतीय संस्कृति और कला को विश्व मंच पर प्रस्तुत किया जाना चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा, “आप लोग भारत के सांस्कृतिक दूत हैं।”

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!