दुर्घटना के 51 साल बाद भारतीय वायुसेना के विमान के हिस्से बरामद

Edited By Yaspal,Updated: 18 Aug, 2019 08:14 PM

parts of indian air force aircraft recovered after 51 years of accident

डोगरा स्काउट्स ने एक खोजी अभियान के दौरान हिमाचल प्रदेश के बर्फीले पहाड़ों में 51 साल पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के AN-12 परिवहन विमान के हिस्से बरामद किए हैं। इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 102 लोग...

नेशनल डेस्कः डोगरा स्काउट्स ने एक खोजी अभियान के दौरान हिमाचल प्रदेश के बर्फीले पहाड़ों में 51 साल पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के AN-12 परिवहन विमान के हिस्से बरामद किए हैं। इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 102 लोग मारे गए थे। पश्चिमी कमान ने एएन-12 बीएल-534 विमान में सवार लापता 90 से अधिक सैनिकों के पार्थिव शरीर को बरामद करने के लिए 26 जुलाई को एक अभियान शुरू किया था। यह विमान 7 फरवरी 1968 को कुल्लू जिले के रोहतांग दर्रे के ऊपर से लापता हो गया था।

13 दिनों की खोजबीन के बाद बरामद हुए विमान के हिस्से 
पश्चिमी कमान ने एक बयान में कहा कि 5,240 मीटर की ऊंचाई पर ढाका ग्लेशियर में 13 दिनों की गहन खोजबीन के बाद टीम ने विमान के हिस्से बरामद किए। इसमें विमान के एयरो इंजन, फ्यूजलेज, इलेक्ट्रिक सर्किट, प्रोपेलर, फ्यूल टैंक यूनिट, एयर ब्रैक एसेंबली और कॉकपिट का एक दरवाजा शामिल हैं। यात्रियों के निजी सामान भी बरामद हुए हैं। सेना ने कहा कि जिस स्थान पर विमान के हिस्से बरामद हुए हैं, उसके सहित तलाशी वाले पूरे इलाके की भविष्य के संदर्भ के लिए मैपिंग की गई है। इस खोजी अभियान में भारतीय वायुसेना का एक दल छह अगस्त को शामिल हुआ था, ताकि अभियान को गति दी जा सके।

रोहतांग दर्रे के ऊपर से लापता हुआ था विमान
विमान जब चंडीगढ़ वायुसेना अड्डे के लिए लौट रहा था, तभी रोहतांग दर्रे के ऊपर लापता हो गया था। उसके बाद से ही यह अफवाह थी कि विमान शायद भटक कर दुश्मन के इलाके में चला गया और उसे वहां जबरन उतार लिया गया और सभी यात्रियों को युद्धबंदी के रूप में कैद कर दिया गया होगा। लेकिन लापता विमान का रहस्य अंतत: सुलझ गया, जब 2003 में एक खोजी अभियान के दौरान ढाका ग्लेशियर के पास विमान का मलबा पाया गया और लापता विमान पर सवार एक सैनिक का पहचान-पत्र पाया गया।

इस बरामदगी ने लापता यात्रियों के परिजनों को आशा की एक नई किरण दी कि उनके शव बरामद कर लिए जाएंगे, ताकि उनके अंतिम संस्कार किए जा सकें। उसके बाद से लापता सैनिकों के शव बरामद करने के लिए कई अभियान चलाए गए, लेकिन अभी तक मात्र पांच शव ही बरामद हो पाए हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!