एयर इंडिया की फ्लाइट में बिगड़ी यात्री की तबीयत, मदद के लिए आगे आए भाजपा नेता...बचाई पैसेंजर की जान

Edited By Seema Sharma,Updated: 19 Jun, 2022 09:58 AM

passenger health deteriorated in air india flight bjp leaders help

एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर के दौरान एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई थी लेकिन मोदी सरकार के मंत्री के कारण पैसेजर की जान बच गई। दरअसल दिल्ली से औरंगाबाद जा रहे फ्लाइट में यात्रा के दौरान एक यात्री की तबीयत काफी खराब हो गई।

नेशनल डेस्क: एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर के दौरान एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई थी लेकिन मोदी सरकार के मंत्री के कारण पैसेजर की जान बच गई। दरअसल दिल्ली से औरंगाबाद जा रहे फ्लाइट में यात्रा के दौरान एक यात्री की तबीयत काफी खराब हो गई। यात्री की हालत को देखते हुए फ्लाइट में अनाउंसमेंट की गई कि विमान में कोई डॉक्टर है तो प्लीज मदद करें।

PunjabKesari

मामले की गंभीरता को देखते हुए मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. बीके कराड (एमओएस वित्त) और डॉ.सुभाष भामरे मदद के लिए आगे आए और उन्होंने प्रारंभिक उपचार कर यात्री की मदद की। कैबिनेट मंत्री के इस सहयोग के लिए एयर इंडिया ने विशेष तौर पर उनका धन्यवाद किया है।

 

एयर इंडिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज दिल्ली से औरंगाबाद जा रही फ्लाइट में एक यात्री की एकाएक तबीयत बिगड़ गई, इसके बाद हमने मदद के लिए साथ यात्रा कर रहे किसी डॉक्टर के आगे आने की बात कही। एयर इंडिया ने कहा कि इसपर कैबिनेट मंत्री डॉ. बीके कराड (MOS वित्त) और डॉ.सुभाष भामरे तुरंत पीड़ित यात्री के पास पहुंचे और उसकी मदद की, हम उनका शुक्रिया करते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!