बाबा रामदेव ने की घोषणा, बाढ़ पीड़ितों को 2 करोड़ की राहत सामग्री देगी पतंजलि

Edited By Seema Sharma,Updated: 21 Aug, 2018 12:42 PM

patanjali to give relief material of 2 crore to flood victims baba ramdev

योग गुरु स्वामी रामदेव ने केरल एवं कर्नाटक में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों के राहत एवं पुनर्वास के लिए दो करोड़ रुपए की राहत सामग्री भेजने की घोषणा की है। स्वामी रामदेव ने बताया कि पतंजलि के सैकड़ों कार्यकर्त्ता केरल के अलग-अलग हिस्सों में...

नई दिल्लीः योग गुरु स्वामी रामदेव ने केरल एवं कर्नाटक में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों के राहत एवं पुनर्वास के लिए दो करोड़ रुपए की राहत सामग्री भेजने की घोषणा की है। स्वामी रामदेव ने बताया कि पतंजलि के सैकड़ों कार्यकर्त्ता केरल के अलग-अलग हिस्सों में राहत एवं बचाव अभियान में जुटे हैं। पतंजलि ने अपने राहत अभियान के तहत पहली खेप में करीब 50 लाख रुपए की राहत सामग्रियां दोनों राज्यों में भेजी हैं। इनमें टूथपेस्ट से लेकर पीने का पानी तक शामिल है। उन्होंने बताया कि वह अगले कुछ दिनों में करीब डेढ़ करोड़ रुपए की राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजेंगे।
PunjabKesari
जीवन दाव पर लगाकर सेना के जवानों द्वारा किए जा रहे बाढ़ राहत कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने देशवासियों से भी अपील की कि वे भी अपने सामर्थ्य के अनुरूप बाढ़ पीड़ितों की प्रत्यक्ष या परोक्ष मदद करें।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि देश की आपदा में पतंजलि हमेशा देशवासियों के साथ खड़ी रही है, क्योंकि हम पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं। केरल में आई भीषण त्रासदी में जन सहायतार्थ पतंजलि ने बढ़-चढ़कर अपने कर्तव्य के निर्वहन का प्रयास किया।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!