शुक्रवार से पत्नीटाॅप में नहीं मना पाएंगे पिकनिक

Edited By Monika Jamwal,Updated: 15 Jul, 2020 11:52 AM

patnitop will be closed for tourist from friday

उधमपुर जिले में प्रशासन ने शुक्रवार से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पटनीटॉप में पिकनिक मनाने के लिए आम लोगों को आने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है।

जम्मू : उधमपुर जिले में प्रशासन ने शुक्रवार से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पटनीटॉप में पिकनिक मनाने के लिए आम लोगों को आने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है। होटल में पहले से बुकिंग कराने वालों को ही आने की अनुमति होगी । केंद्रशासित प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच सैलानियों की संख्या नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। उधमपुर के जिलाधिकारी पीयूष सिंगला ने कहा कि पहले से होटल में बुकिंग करा चुके लोगों को ही पटनीटॉप जाने की अनुमति दी जाएगी। पटनीटॉप, जम्मू से करीब ११२ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जम्मू क्षेत्र में उमस और गर्मी से राहत पाने के लिए लोग यहां छुट्टियां मनाने आते हैं ।

 

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें छुट्टी मनाने के लिए यहां आने वाले लोगों को कोविड-१९ के दिशा-निर्देशों और सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा गया। पिछले सप्ताह पार्क और उद्यानों को खोलने की सरकार की घोषणा के बाद सप्ताहांत पर भारी संख्या में यहां लोग पहुंचे थे। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के भी प्रमुख सिंगला ने कहा कि बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाने पर १,००० रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा । जम्मू कश्मीर में सोमवार शाम तक संक्रमण के १०,८२७ मामले आए हैं जबकि १८८ मरीजों की मौत हुई है । कश्मीर में १७० और जम्मू में १८ लोगों की मौत हुई है । संक्रमण से ६,०९५ लोग ठीक हो चुके हैं ।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!