महाराष्ट्रः सरकार पर सहमति,पवार ने कहा उद्धव ठाकरे होंगे CM

Edited By shukdev,Updated: 22 Nov, 2019 07:41 PM

pawar said uddhav thackeray will be chief minister

महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में किया जाएगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना के शीर्ष नेताओं...

मुंबई: महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में किया जाएगा। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना के शीर्ष नेताओं के बीच हुई लंबी बैठक के बाद पवार ने कहा कि ठाकरे के नेतृत्व पर सहमति है। बैठक के बाद उन्होंने बताया, “इस बात पर सहमति है कि सरकार का नेतृत्व उद्धव ठाकरे के पास होगा।” उन्होंने कहा कि मध्य मुंबई के नेहरू केंद्र में हुई बैठक में सरकार के एजेंडे को अंतिम रूप देने के लिए व्यापक चर्चा हुई। हालांकि बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा, बातचीत के बाद लोगों के सामने आएंगे, कई मुद्दों पर हमारे बीच सहमति बन गई है। हालांकि हम किसी मुद्दे को टालना नहीं चाहते हैं, हम हर मुद्दे पर आम सहमति चाहते हैं। 
 PunjabKesari
हालांकि बैठक के बाद शिव सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि बैठक में बातचीत सकारात्मक रही और जिस तरह से बातचीत आगे बढ़ रही है उससे उम्मीद है कि अगले 2-3 दिन में सरकार बनाई जा सकती है। ठाकरे ने कहा कि कल सभी दलों के नेता एक साथ संवाददाताओं से बात करेंगे और तभी सारी बातें बताई जाएंगी। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि बैठक में ठाकरे के नेतृत्व पर सबने सहमति जताई है लेकिन कुछ अन्य मुद्दों पर अभी और चर्चा होगी उसके बाद ही अंतिम निर्णय पर पहुंचेगे।
 PunjabKesari
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार को आकार देने के लिए शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शीर्ष नेताओं ने शुक्रवार को बैठक की। इस बैठक में शिवसेना से एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, संजय राउत, कांग्रेस से अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, अविनाश पांडे, बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण और राकांपा से प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटिल, अजित पवार ने हिस्सा लिया। राकांपा प्रमुख शरद पवार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे राज्य में गैर भाजपा सरकार बनाने को गति देने के मकसद से दक्षिण मुंबई के नेहरू केंद्र में विचार विमर्श में शामिल हुए। राज्य में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है।
PunjabKesari
राज्य में भाजपा और शिवसेना ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था और गठबंधन को बहुमत मिला था जिसमें भाजपा को 105 और शिवसेना को 56 सीटें आई थीं। राज्य में विधानसभा की 288 सीटें हैं। राकांपा और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था और उन्हें क्रमश: 54 और 44 सीटें मिली हैं। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की सीटें 154 होती हैं जो बहुमत की 145 की संख्या से ज्यादा है। राज्य में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!