4 महीने में 250 करोड़ रुपए की कोरोनिल की गोलियां खा गए लोग, पतंजलि ने जारी किया डाटा

Edited By Seema Sharma,Updated: 02 Nov, 2020 02:51 PM

people ate coronil tablets worth rs 250 crores in 4 months

देश में कोरोना वायरस कहर के बीच योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि की कोरोनिल दवा की मार्केट में काफी मांग रही है। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने कोरोनिल से अच्छी-खासी कमाई भी की है। दरअसल पंतजिल ने आंकड़े जारी किए हैं जिसके मुताबिक कंपनी ने महज 4 महीने...

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस कहर के बीच योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि की कोरोनिल दवा की मार्केट में काफी मांग रही है। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने कोरोनिल से अच्छी-खासी कमाई भी की है। दरअसल पंतजिल ने आंकड़े जारी किए हैं जिसके मुताबिक कंपनी ने महज 4 महीने में 85 लाख से ज्यादा कोरोनिल किट बेची। कंपनी ने कोरोनिल दवा की कुल बिक्री करीब 250 करोड़ रुपए की है। कंपनी के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जून से अक्तूबर के बीच कुल 23.54 लाख कोरोनिल किट बेचे गए। बता दें कि कोरोनिल को कोरोना के इलाज के रूप में 23 जून को लॉन्च किया गया था।

PunjabKesari

जून से अक्तूबर तक लोग 250 करोड़ रुपए की गोलियां खा गए। यह दवा कोरोना के इलाज में कितनी कारगर है, अभी इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। बता दें कि कोरोनिल को लेकर पंतजलि विवादों में आ गई थी। कंपनी के क्लिनिकल ट्रायल व इससे जुड़े आंकड़ों को लेकर सवाल खड़े हुए थे। कंपनी ने जब इस दवा को बनाया था तब इसे बनाने की अनुमति खांसी, बुखार और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के रूप में ली थी लेकिन उसके बाद दावा किया जाने लगा कि यह कोरोना की दवा है जिसके चलते उत्तराखंड आयुष विभाग ने पतंजलि को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था और कहा था कि पतंजलि को इम्युनिटी बूस्टर तैयार करने का लाइसेंस दिया गया था, न कि कोरोना दवा बनाने का। इस दवा की कीमत 545 रुपए रखी गई थी। दवा के लॉन्च होने के बाद ही लोगों ने इसे भारी मात्रा में खरीदा था।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!