पंजाब, आंध्र, केरल, तमिलनाडु के लोगों को मोदी से ज्यादा राहुल पसंद

Edited By Pardeep,Updated: 22 Apr, 2019 05:25 AM

people of punjab andhra kerala and tamil nadu prefer rahul more than modi

प्रधानमंत्री पद के लिए सीधी टक्कर में पंजाब, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु के अधिकांश मतदाता राहुल गांधी को वोट देंगे लेकिन देश के बाकी हिस्सों में नरेंद्र मोदी पसंदीदा विकल्प बने हुए हैं। सी-वोटर-आई.ए.एन.एस. पोल ट्रैकर में यह खुलासा हुआ है। 19...

इलेक्शन डेस्क: प्रधानमंत्री पद के लिए सीधी टक्कर में पंजाब, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु के अधिकांश मतदाता राहुल गांधी को वोट देंगे लेकिन देश के बाकी हिस्सों में नरेंद्र मोदी पसंदीदा विकल्प बने हुए हैं। सी-वोटर-आई.ए.एन.एस. पोल ट्रैकर में यह खुलासा हुआ है। 
PunjabKesari
19 अप्रैल को किए गए एक सर्वेक्षण में मतदाताओं से पूछा गया था कि अगर उन्हें सीधे भारत के प्रधानमंत्री का चुनाव करने का मौका दिया जाए तो वे राहुल और मोदी में से किसे चुनेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर मोदी राहुल से 26.10 प्रतिशत के साथ आगे पाए गए लेकिन राज्य स्तर पर अलग-अलग आंकड़े दर्शाते हैं कि केरल में 64.96 प्रतिशत मतदाता राहुल को प्रधानमंत्री बनता देखना चाहते हैं जबकि सिर्फ 23.97 प्रतिशत ने मोदी का समर्थन किया। 
PunjabKesari
राष्ट्रीय स्तर की पसंद से अलग राय रखने वाले अन्य राज्यों में तमिलनाडु शामिल है जहां सर्वे में शामिल 60.91 प्रतिशत लोगों ने राहुल को पसंद किया और केवल 26.93 प्रतिशत ने मोदी को अपनी पसंद बनाया। पंजाब में 37.04 प्रतिशत ने राहुल को और 36.05 प्रतिशत ने मोदी को अपनी पसंद बताया। चारों ही राज्यों में भाजपा का शासन नहीं है। 
PunjabKesari
जहां राष्ट्रीय स्तर पर 11,192 लोगों से सवाल पूछा गया वहीं राज्य स्तर पर आंध्र प्रदेश में 451 लोगों से, केरल में 701 लोगों से, तमिलनाडु में 533 लोगों से और पंजाब में 502 लोगों से सवाल पूछा गया। मोदी आंध्र प्रदेश में राहुल से 11.00 प्रतिशत से, केरल में 40.99 प्रतिशत से, तमिलनाडु में 33.93 प्रतिशत से और पंजाब में 0.99 प्रतिशत से पीछे हैं। सबसे ज्यादा हरियाणा में राहुल से ज्यादा मोदी (61.50 प्रतिशत) के पक्ष में लहर है।  हरियाणा में कांग्रेस अध्यक्ष को भी कम से कम पसंद किया जाता है क्योंकि केवल 14.92 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने उनका पक्ष लिया।           

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!