कर्नाटक में कांग्रेस के भ्रष्टाचार से थक गए लोग- रविशंकर प्रसाद

Edited By Yaspal,Updated: 29 Apr, 2018 08:08 PM

people tired of congress corruption in karnataka ravi shankar prasad

कर्नाटक में विधानसभा की 224 पर 12 मई को चुनाव होने से पहले राजनेताओं की राजनीति बयानबाजी चरम पर है। केंद्रीय कानून मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने रविवार को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है।

नेशनल डेस्कः कर्नाटक में विधानसभा की 224 पर 12 मई को चुनाव होने से पहले राजनेताओं की राजनीति बयानबाजी चरम पर है। केंद्रीय कानून मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने रविवार को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोग राज्य में कांग्रेस के भ्रष्टाचार से थक गए हैं और राज्य में परिवर्तन निश्चित रूप से होगा। बीजेपी की सरकार राज्य के विकास के लिए काम करेगी।

इससे पहले राज्य में कई स्थानीय मुद्दों पर लोगों की अलग-अलग राय भी निकल कर सामने आ रही है। मंगलुरू में लोगों के लिए पानी की एक बड़ी समस्या है। जिस पर लोग इस बार वोट देने जा रहे हैं। भाजपा ने इसको लेकर सिद्धरमैया सरकार पर निशाना साधते हुए नाकाम होने का आरोप लगाया है। बीजेपी के पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां तक बोल दिया कि सिद्धरमैया ने यहां लोगों को सांप्रदायिक तौर पर बांटने का काम किया है। 


कांग्रेस ने जनता के बीच अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसमें पांच साल में एक करोड़ नौकरी देने का वादा किया गया है। पार्टी ने कहा है कि अगर वह सत्ता में वापस आई तो वह 18 से 23 साल के युवा कॉलेज विद्यार्थियों को मुफ्त में स्मार्टफोन देेने का वादा किया है।

कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर 12 मई को एक ही चरण में मतदान होगा और 15 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 
 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!