जंतर-मंतर पर नहीं होंगे धरना प्रदर्शन, NGT ने दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट

Edited By Punjab Kesari,Updated: 30 Oct, 2017 07:44 PM

performance ban on jantar mantar  ngt reports sought from delhi police

राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है। एनजीटी ने दिल्ली पुलिस को उस आदेश का अनुपालन रिपोर्ट पेश करने को कहा जिसमें उसने जंतर मंतर इलाके में सभी तरह के प्रदर्शनों और लोगों के जुटने पर रोक लगा दी थी।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है। एनजीटी ने दिल्ली पुलिस को उस आदेश का अनुपालन रिपोर्ट पेश करने को कहा जिसमें उसने जंतर मंतर इलाके में सभी तरह के प्रदर्शनों और लोगों के जुटने पर रोक लगा दी थी।

अधिकरण ने हाल ही में ऐतिहासिक जंतर-मंतर के आस पास सभी तरह के प्रदर्शनों और धरनों पर पाबंदी लगाते हुए कहा था कि ऐसी गतिविधियों से पर्यावरण कानूनों का उल्लंघन होता है। पिछले कई दशकों से जंतर मंतर कई प्रदर्शनों और धरनों का गवाह बनता रहा है।

एनजीटी के अध्यक्ष न्न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली एक पीठ को दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश हुए वकील ने सूचित किया कि इस स्थल को पहले ही खाली करा लिया गया है और वहां बने सामयिक और अस्थाई ढांचों को सड़क के उस हिस्से से हटा दिया गया है। इसके बाद अधिकरण ने पुलिस से अपने आदेश पर अनुपालन रिपोर्ट तलब की।

अधिकरण दिल्ली निवासी हरिसिमरन सिंह, जयवीर सिंह और जोरावर सिंह द्वारा याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिसमें उन्होंने एनजीटी के आदेश को लागू कराए जाने की मांग की थी।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!