दिल्ली में इलेक्ट्रिक या सीएनजी से संचालित शवदाह गृह बनाने हेतू उच्च न्यायालय में दायर की गई याचिका

Edited By Hitesh,Updated: 26 May, 2021 02:34 PM

petition filed in high court to build electric or cng powered furnaces

दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर केंद्र, दिल्ली सरकार और नगर निगमों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु के मद्देनजर अलग-अलग हिस्सों में...

नेशनल डेस्क: दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर केंद्र, दिल्ली सरकार और नगर निगमों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु के मद्देनजर अलग-अलग हिस्सों में इलेक्ट्रिक या सीएनजी से संचालित शवदाहगृह बनाए जाएं।

सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार अलेदिया ने इस याचिका में शहर के इलेक्ट्रिक शवदाहगृहों में अंतिम संस्कार के लिए एकसमान शुल्क तय करने का प्राधिकारियों को निर्देश देने का भी अनुरोध किया है। याचिकाकर्ता के अनुसार अंतिम संस्कार का शुल्क सराय काले खां में 500 रुपए से लेकर लोधी रोड में 8,800 रुपए तक है।

वकील कमलेश कुमार मिश्रा के माध्यम से दायर याचिका में मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के लिए एक केंद्रीकृत ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करने का भी आग्रह किया गया है ताकि आम जनता को मौत का पंजीकरण करने के लिए स्थानीय प्राधिकारियों के पास न जाना पड़े। याचिका में अभी काम में नही आ रहे इलेक्ट्रिक शवदाहगृहों को भी शुरू करने का अनुरोध किया गया है। उच्च न्यायालय इस हफ्ते याचिका पर सुनवाई कर सकता है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!