बजट के बाद महंगाई की दोहरी मार, घरेलू LPG सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम में आया उछाल

Edited By vasudha,Updated: 04 Feb, 2021 01:08 PM

petrol diesel prices

बजट पेश होने के बाद आम जनता की जेब पर बड़ी मार पड़ी है। पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार सात दिन तक स्थिर रहने के बाद वीरवार को फिर से बढ़ गये। इतना ही नहीं  सरकार ने फिर गैस सिलेंडर के रेट में जबरदस्त इजाफा किया। एलपीजी सिलेंडर के दाम 25 रुपए बढ़ा दिए...

नेशनल डेस्क: बजट पेश होने के बाद आम जनता की जेब पर बड़ी मार पड़ी है। पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार सात दिन तक स्थिर रहने के बाद वीरवार को फिर से बढ़ गये। इतना ही नहीं  सरकार ने फिर गैस सिलेंडर के रेट में जबरदस्त इजाफा किया। एलपीजी सिलेंडर के दाम 25 रुपए बढ़ा दिए गए जो, आम आदमी के लिए बड़ा झटका है। 

 

रिकॉर्ड स्तर पर पेट्रोल की कीमतें 
देश में पेट्रोल की कीमतें इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं। दिल्ली को छोड़कर अन्य शहरों में डीजल के दाम भी ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर हैं। घरेलू बाजार में सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 35 पैसे महंगा हुआ और इसकी कीमत 86.65 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। मुंबई में पेट्रोल 34 पैसे बढ़कर 93.20 रुपये हो गया जबकि कोलकाता में 32 पैसे बढ़कर इसकी कीमत 88.01 रुपये प्रति लीटर हो गई।

 

ये हैं आज के रेट 
चेन्नई में इसकी कीमत 31 पैसे बढ़ी और एक लीटर पेट्रोल 89.13 रुपये का बिका। पेट्रोल मुंबई में पहली बार 93 रुपये और चेन्नई में पहली बार 89 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँचा है। डीजल की कीमत दिल्ली में 35 पैसे चढ़कर 76.83 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई जो 30 जुलाई 2020 के बाद का रिकॉडर् स्तर है। इसकी कीमत मुंबई में 37 पैसे बढ़कर 83.67 रुपये, चेन्नई में 33 पैसे बढ़कर 82.04 रुपये और कोलकाता में 33 पैसे बढ़कर 80.41 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।           

             

                पेट्रोल        डीजल

दिल्ली------86.65------76.83

मुंबई-------93.20------83.67

चेन्नई------89.13------82.04

कोलकाता---88.01------80.41

 

गैस सिलेंडर पर 25 रूपये की बढ़ोतरी
वहीं घरेलू गैस सिलेंडर पर 25 रूपये की बढ़ोतरी की गई। नई दरें आज से ही लागू होगी। इंडियन ऑयल के मुताबिक उपभोक्ताओं को  14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंंगे। दिल्ली में 719 रुपये प्रति सिलेंडर , कोलकाता में 745.50 रुपये प्रति सिलेंडर, मुंबई में 710 और चेन्नई में 735 रुपये प्रति सिलेंडर  देना होगा।इससे पहले तेल कंपनियों ने 1 फरवरी को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19किलो) के दाम 190 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए थे। 


दिसंबर में दाे बार बढ़े सिलेंडर के दाम 
बता दें कि दिसंबर में तेल कंपनी ने घरेलू रसोई गैस के दाम दो बार बढ़ाए थे.। कंपनी ने पहले 2 दिसंबर को 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी, इसके बाद फिर से 15 दिसंबर को 50 रुपये फिर बढ़ाए गए थे। वहीं बजट में पेट्रोल और डीजल पर कृष‍ि इन्फ्रा सेस लगा दिया गया है, लेकिन सरकार का कहना है कि इसका आम उपभोक्ता पर असर नहीं होगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!