SC/ ST एक्ट: मध्य प्रदेश में कल बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

Edited By vasudha,Updated: 05 Sep, 2018 06:13 PM

petrol pump will remain closed in madhya pradesh

एससी/ एसटी संशोधन एक्ट पर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। करणी सेना की अगुवाई में सवर्ण समाज ने वीरवार को भारत बंद बुलाया है...

नेशनल डेस्क: एससी/ एसटी संशोधन एक्ट पर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। करणी सेना की अगुवाई में सवर्ण समाज ने वीरवार को भारत बंद बुलाया है। सवर्णों द्वारा बंद के इस आह्वान पर देशभर में कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। मध्य प्रदेश में खासतौर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। वहीं आंदोलने को देखते हुए पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप कल शाम 4 बजे तक बंद रखने का ऐलान किया है।
PunjabKesari

एसोसिएशन ने ये निर्णय बंद के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए लिया है। बता दें कि 2 अप्रैल को ग्वालियर में हुए दलित आंदोलन के दौरान जिले के कई पेट्रोल पंपों पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी। इसके अलावा भी प्रदर्शनों के दौरान पेट्रोल पंप निशाना बनाते रहे हैं। वहीं राज्य के  भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, अशोक नगर, छतरपुर में धारा 144 लगा दी गई है।

PunjabKesari
केंद्र सरकार की तरफ से SC/ST एक्ट में संशोधन लाए जाने के विरोध में राजस्थान में अगड़ी जातियों ने सड़क पर उतरने का ऐलान किया है। जयपुर में हुए सर्व समाज की मीटिंग में तय किया गया कि 6 सितंबर को राजस्थान बंद करवाया जाएगा। सर्व समाज संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जातियों को आपस में लड़ाना चाहती है, लेकिन हम इसे पूरा नहीं होने देंगे। 
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!