जल्द से जल्द फार्मासिस्टों का पंजीकरण शुरू करे सरकार

Edited By Monika Jamwal,Updated: 09 Jan, 2021 04:09 PM

pharmacist demand registration protest in samba

फार्मासिस्टों का पंजीकरण शुरू करने की मांग करते गवर्नमेंट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (जीपीए) ने आज एक बैठक के दौरान सरकार को जल्द से जल्द बचे हुए फार्मासिस्टों का पंजीकरण शुरू करने को कहा और इसमें की जा रही देरी को अनावश्यक बताते हुए हड़ताल पर जाने की...

साम्बा : फार्मासिस्टों का पंजीकरण शुरू करने की मांग करते गवर्नमेंट फार्मासिस्ट एसोसिएशन (जीपीए) ने आज एक बैठक के दौरान सरकार को जल्द से जल्द बचे हुए फार्मासिस्टों का पंजीकरण शुरू करने को कहा और इसमें की जा रही देरी को अनावश्यक बताते हुए हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी। फार्मासिस्टों की विजयपुर (रामगढ़ ब्लॉक) में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता गवर्नमेंट फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील सुदन ने की। सूदन ने कहा कि फार्मासिस्टों को पंजीकृत करने के लिए एसोसिएशन कड़ी मेहनत कर रही है और इस सिलसिले में 15 जनवरी को फार्मासिस्टों को जुटाने के लिए जम्मू चलो रैली का भी आयोजन किया गया है। 


इस मौके पर सुशील सूदन ने कहा कि सरकार फार्मासिस्टों के पंजीकरण में अनावश्यक देरी कर रही है जो सरासर अताॢक क है। उन्होंने प्रशासनिक विभाग से अपील की कि वे इस मुद्दे को सख्ती से हल करें और जल्द से जल्द फार्मासिस्टों का पंजीकरण शुरू करे अन्यथा वे 15 जनवरी को जम्मू में एक मेगा रैली करने के लिए मजबूर होंगे।


इस अवसर पर बोलने वालों कुलदीप डबगोत्रा, संजय चौधरी, शक्ति शर्मा, पवन सिंह, मुख्त्यार खोली, फजलदीन, नरिंदर शर्मा, सुनील चौधरी, अजय गुप्ता, यशपॉल, दविंदर शर्मा, तारिक चवण, जसवीर राणा, बलजीत कुमार, भगवती प्रशाद, रोमिल दुबे, असलम सहित सभी फार्मासिस्ट मौजूद थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!