‘फेथाई’ चक्रवातः आज आंध्र प्रदेश के तटों से टकराएगा तूफान; 3 राज्यों में अलर्ट जारी, स्कूल बंद

Edited By Seema Sharma,Updated: 17 Dec, 2018 09:40 AM

phethai cyclone today storm hits the shores of andhra pradesh

चक्रवाती तूफान ‘फेथाई’ जल्द आंध्र प्रदेश के तटों से टकराने वाला है और इसके चलते आज ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी।

भुवनेश्वरः चक्रवाती तूफान ‘फेथाई’ जल्द आंध्र प्रदेश के तटों से टकराने वाला है और इसके चलते आज ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। इसका असर आंध्र, ओडिशा और पुड्डुचेरी के तटीय क्षेत्रों में ज्यादा देखने को मिलेगा। पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और इसके आस पास के दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में 80-90 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पहुंचने वाली हवा 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने का अनुमान है जिससे इस इलाके में समुद्र में तेज लहरों की आशंका है। दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में 45-55 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पहुंचने वाली हवा 65 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने का अनुमान है जिससे इन इलाकों में समुद्र में खराब स्थिति होने की आशंका है।
PunjabKesari
इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि रविवार को राज्य के कई हिस्सों गजपति, गंजम, रायगढ़ा और कालाहांडी में आसमान में घने बादल छाए रहे, जबकि चक्रवात के प्रभाव से वहां भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अनुसार रायगढ़ा, कोरापुट, मलकानगिरि, नबरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, नौपदा, बारागढ़, बालनगीर, झारसुगुड़ा और संबलपुर जिलों में सोमवार को जबरदस्त बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात के गंभीर तूफान में बदलने की आशंका है और यह उत्तर उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर मुड़़ जाएगा तथा सोमवार दोपहर तक ओंगोल एवं काकीनाड़ा के बीच आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा। मौसम विभाग ने 18 दिसंबर तक ओडिशा में कहीं हल्की से मध्यम बारिश एवं कई जगहों पर, मुख्यत: दक्षिण ओडिशा के जिलों में गरज के साथ छींटे पडऩे की संभावना जताई है।
PunjabKesari
स्कूल बंद
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक पी वेंकटेश ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और एसडीआरएफ को तटवर्ती जिलों गुंटूर, कृष्णा, पश्चिमी गोदावरी, पूर्वी गोदावरी और विशाखापत्तनम में रखा गया है जबकि सरकारी मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एसडीआरएफ की दो टीमें (80 सदस्य) और एनडीआरएफ की दो टीमों (60 सदस्य) को सभी जरूरी उपकरणों के साथ इन जिलों में तैनात रखा गया है। चक्रवात के खतरे के मद्देनजर आठ तटवर्ती मंडलों में सभी स्कूलों में आज छुट्टी की घोषणा की है।
PunjabKesari
मछुआरों को गहरे समुद्री इलाकों में जाने की मनाही
ओडिशा तट में मछुआरों के लिए कोई आम चेतावनी जारी नहीं की गई। बहरहाल, उन्हें सोमवार तक पश्चिम मध्य एवं दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी से सटे गहरे समुद्री इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी गई है। ओडिशा सरकार ने जिलाधीशों को पहले ही इस बेमौसम बरसात से धान के खेतों को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!