PHOTOS: जवानों संग LoC पर पीएम मोदी ने ऐसे मनाई दिवाली

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Oct, 2017 11:04 AM

photos  pm modi celebrate diwali on loc

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले की गुरेज घाटी में नियंत्रण रेखा पर पहुंचे और सेना एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दीपावली मनाई तथा उनके कल्याण और बेहतरी के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। मोदी की यह लगातार चौथी...

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले की गुरेज घाटी में नियंत्रण रेखा पर पहुंचे और सेना एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ दीपावली मनाई तथा उनके कल्याण और बेहतरी के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। मोदी की यह लगातार चौथी दिवाली है, जो उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों के साथ रहकर मनाई है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू और चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधू भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री गुरेज घाटी में लगभग दो घंटे तक रहे और उन्होंने जवानों को मिठाईयां बांटी और शुभकामनाएं दी।
PunjabKesari
जवान मेरा परिवार
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार सशस्त्र बलों के जवानों के कल्याण और बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए हरसंभव उपाय करेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अन्य व्यक्ति की तरह वह भी दिवाली अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं। इसलिए वह सशस्त्र बलों के जवानों के बीच आए हैं, जिन्हें वह अपना परिवार मानते हैं। उन्होंने कहा कि वह जवानों और सैनिकों के साथ अपना समय व्यतीत करते हैं, तो अपने भीतर एक नयी ऊर्जा महसूस करते हैं। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में डटे रहने वाले जवानों की धैर्य और त्याग की सराहना की।
PunjabKesari
जवानों के लिए योग का विशेष महत्व
मोदी ने कहा कि जो जवान नियमित रुप से योग कर रहे हैं, उनकी क्षमता में निश्चित रुप से इजाफा होगा और वे सहज बने रह सकेंगे। इसके अलावा सेवानिवृत्ति के बाद नियमित रुप से योग करने वाले जवान योग प्रशिक्षक बन सकते हैं। उन्होंने अपने संबोधन में वर्ष 2022 में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ तक नये संकल्प पूरे करने का उल्लेख किया और कहा कि जवानों को नए नवाचार पर जोर देना चाहिए जिससे उनका दैनिक जीवन सरल और सुरक्षित बन सके। उन्होंने कहा कि सर्वोत्तम नवाचार को थलसेना, नौसेना दिवस और वायुसेना दिवस पर पुरस्कृत भी किया जा रहा है।
PunjabKesari
वन रैंक वन पेंशन का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार सशस्त्र बलों के कल्याण और बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए हरसंभव उपाय कर रही है।  इस अवसर पर मोदी ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए राष्ट्र की सीमा पर तैनात अपने प्रिय परिजनों से दूर सभी सैनिक बलिदान की सर्वोच्च परंपरा का प्रदर्शन करते हैं और साहस तथा समर्पण के प्रतीक हैं। मुझे आपके साथ दिवाली के त्योहार पर समय बिताने का अवसर मिला है। इस महोत्सव पर सीेमा पर तैनात साहसी जवान करोडों भारतीयों के लिए आशा की किरण हैं और उनमें नयी ऊर्जा का संचार करते हैं। नए भारत का सपना पूरा करने के लिए हम सब के लिए यह सुनहरा अवसर है कि सब एकजुटता के साथ काम करें। सेना भी इसका हिस्सा है। आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!