विंग कमांडर अभिनंदन: पिता के साथ असल जिंदगी में सच साबित हो गई फिल्मी कहानी!

Edited By Seema Sharma,Updated: 28 Feb, 2019 02:01 PM

pilot abhinandan s father helped in film story

भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने भारतीय सीमा में हमला करने आए पाकिस्तानी विमानों को खदेडऩे के दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके में पकड़े गए वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापिसी के लिए मांग तेज हो गई है।

 

चेन्नईः भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने भारतीय सीमा में हमला करने आए पाकिस्तानी विमानों को खदेडऩे के दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके में पकड़े गए वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापिसी के लिए मांग तेज हो गई है। विदेश मंत्रालय ने भी पाकिस्तान को पायलट अभिनंदन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाने को कहा है। विंग कमांडर अभिनंदन के पिता सिम्माकुट्टी वर्तमान भी वायुसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं।

सच हुई फिल्मी कहानी
साल 2017 में मशहूर फिल्म निर्देशक मणि रत्नम की 'कतरू वेलियिदाई' फिल्म में अभिनेता कार्ति ने भारतीय वायुसेना के एक ऐसे स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका निभाई थी जिसका विमान सीमा के दूसरी पार गिर जाता है और वह पाकिस्तान की जेल में बंद हो जाता है। हालांकि अभिनेता फिल्म के आखिर में सकुशल अपने परिवार के पास वापिस देश लौट आता है। इस फिल्म के लिए पायलट अभिनंदन के पिता रिटायर्ड एयर मार्शल एस. वर्तमान ने सलाहकार की भूमिका निभाई थी। अब वहीं फिल्म की कहानी असल जिंदगी में रिटायर्ड एयर मार्शल के बेटे के साथ घटित हो रही है। पायलट अभिनंदन के पिता ने कहा कि इस मुश्किल समय में देश हमारे साथ कड़ा है, इशके लिए हम आभारी हैं। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा सच्चा सिपाही है और यकीन है कि वह सकुशल घर लौटेगा।

बता दें कि अभिनंदन के पिता वर्तमान सीनियर ने 1973 में फाइटर पायलट के तौर पर वायुसेना ज्वाइन की थी। उन्हें 40 तरह के एयरक्राफ्ट्स चलाने की महारत हासिल है और उनके पास हजार घंटे उड़ान का अनुभव है। करगिल जंग के समय वह ग्वालियर में चीफ ऑपरेशन ऑफिसर थे, जहां उन्होंने मिराज 2000 एयरक्राफ्ट ऑपरेट किया था। इस एयरक्राफ्ट ने युद्ध में मिली जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!