पीयूष गोयल बोले- तमिलनाडु में “डबल इंजन” से “डबल विकास”

Edited By Yaspal,Updated: 24 Feb, 2019 11:27 PM

piyush goyal bole  double development in double engagement in tamil nadu

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार और तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक की सरकार ‘‘दोहरे इंजन’’ की तरह है जिससे विकास की गति दोहरी होना सुनिश्वित हुआ है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के उस बयान से

चेन्नईः रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार और तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक की सरकार ‘‘दोहरे इंजन’’ की तरह है जिससे विकास की गति दोहरी होना सुनिश्वित हुआ है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के उस बयान से सहमति प्रकट की जिसमें उन्होंने कहा कि अगर केंद्र और राज्य मिलकर काम करते हैं तो लोगों को फायदा पहुंचता है। उन्होंने कहा कि इससे प्रगति दोहरी हो जाती है।

किसान सम्मान निधि के कार्यक्रम में बोले गोयल
वह तमिलनाडु में प्रधानमंत्री की ‘‘किसान सम्मान निधि’’ योजना शुरू होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘जब केंद्र और राज्य सरकारें दोस्तों की तरह काम करती हैं, तो आप दोहरी प्रगति और प्रगति की दोहरी गति देखते है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी जानते हैं कि अगर एक ट्रेन में डबल इंजन लगा दिये ताएं तो ट्रेन तेज चलने लगती है।’’

गोयल ने लोगों से किए सवाल
रेलमंत्री ने श्रोताओं से सवाल करते हुये कहा कि क्या वे तमिलनाडु के लिए दोहरा इंजन चाहते हैं तो वहां मौजूद लोगों ने इसका जवाब हां में दिया। इससे उत्साहित गोयल ने कहा कि आपके, किसानों, तमिलनाडु के लोगों और अम्मा (दिवंगत जयललिता) के आशीर्वाद से लोगों के बेहतर भविष्य के लिए काम होगा।

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने किसान सम्मान निधि योजना की प्रशंसा करते हुये कहा कि इससे राज्य के 22 लाख से अधिक छोटे किसानों को फायदा होगा। इसके लिए 277 करोड़ रूपये की राशि का इंतजाम कर दिया गया है। केंद्र ने इस योजना के तहत किसानों के लिए दो हजार रूपये वाली पहली किस्त जारी कर दी है। पन्नीरसेल्वम ने इस अवसर पर कहा जब केंद्र और राज्य सरकारें मिलजुल कर काम करती हैं तो इससे लोगों को बहुत फायदा होता है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!