रेलवे के निजीकरण की बातों को पीयूष गोयल ने किया खारिज, कहा-सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं

Edited By Yaspal,Updated: 28 Jun, 2019 07:11 PM

piyush goyal rejected the privatization of railways

राजधानी और शताब्दी जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों का निजीकरण करने की बात को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए राज्यसभा में बताया कि रेलवे का निजीकरण करने की कोई योजना नहीं है। दरअसल, सपा...

बिजनेस डेस्कः राजधानी और शताब्दी जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों का निजीकरण करने की बात को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए राज्यसभा में बताया कि रेलवे का निजीकरण करने की कोई योजना नहीं है। दरअसल, सपा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर ने सवाल पूछा था कि क्या सरकार राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों का निजीकरण करने की योजना बना रही है।

एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में गोयल ने बताया कि सरकार लंबी दूरी की ट्रेनों के डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की योजना बना रही है। प्रीमियम, मेल, एक्सप्रेस और उपनगरीय ट्रेनों के सभी सवारी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की पहल की गई है। गोयल ने बताया कि इस योजना के पहले चरण में इन ट्रेनों के 7020 सवारी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे।
PunjabKesari
पीयूष गोयल ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि 31 जनवरी 2019 तक बड़ी लाइन पर बिना चौकीदार वाली सभी रेलवे क्रॉसिंग को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा नीति के मुताबिक मीटर लाइन और छोटी लाइन पर बिना चौकीदार वाली रेलवे क्रॉसिंग को अमान परिवर्तन के दौरान समाप्त कर दिया जाएगा।

रेलमंत्री ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि त्योहारों, गर्मी की छुट्टियों और अन्य अवकाशों के दौरान होने वाली भीड़ के चलते सीटों की मांग उपलब्धता से ज्यादा हो जाती है। उन्होंने कहा कि ऐसे में यात्री सीटों की आरक्षण प्रणाली के दुरुपयोग के मामले भी सामने आते हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!