सेना की वीरता पर सवाल उठाने पर माफी मांगें प्रधानमंत्री : कांग्रेस

Edited By shukdev,Updated: 04 Mar, 2019 05:28 PM

pm asks for apology on army s gallantry congress

कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वायुसेना के जवानों की वीरता पर सवाल उठाने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें सशस्त्र बलों से माफी मांगनी चाहिए। पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री एसएस...

नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वायुसेना के जवानों की वीरता पर सवाल उठाने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें सशस्त्र बलों से माफी मांगनी चाहिए। पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया की कथित टिप्पणियों तथा वायुसेना प्रमुख के बयान को लेकर भी सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी जवानों के पराक्रम पर राजनीति कर रही है और‘उसका झूठ सबसे मजबूत’है।

PunjabKesariकांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा,‘भाजपा अध्यक्ष ने राजनीतिक बयान दिए हैं। कुछ दिनों से भाजपा के नेता, प्रधानमंत्री और भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस पर सेना की शहादत के राजनीतिकरण का आरोप लगा रहे हैं, जबकि हम नहीं बल्कि वे राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा,‘हमने सेना और वायुसेना पर कभी अंगुली नहीं उठाई। अमित शाह ने पराक्रम का राजनीतिकरण किया है। उन्होंने कहा कि 250 लोग मारे गए। कहीं 300, कहीं 350 तो कहीं 250 लोगों के मारे जाने की बात हो रही है। हम पूछना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री इस पर क्यों बयान नहीं देते हैं?

PunjabKesariसिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने वायुसेना को शर्मसार किया है क्योंकि उन्होंने कहा कि राफेल होता तो बेहतर नतीजे आते। एक तरह से उन्होंने वायुसेना की वीरता पर सवाल उठाए हैं। उन्हें हमारे सशस्त्र बलों से माफी मांगनी चाहिए। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि पूरा देश एक स्वर में कह रहा है कि अगर राफेल होता तो परिणाम कुछ और होते। सिंह ने कहा कि भाजपा के लोग पोस्टर लगा रहे हैं जिन पर विंग कमांडर अभिनन्दन की तस्वीर लगी होती है। भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी सेना की वर्दी पहनकर घूम रहे हैं। साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि भाजपा का झूठ सबसे मजबूत।

PunjabKesariउन्होंने सवाल किया कि 350 किलोग्राम आरडीएक्स कैसे पहुंचा और क्या इस खुफिया नाकामी की जिम्मेदारी तय हुई? कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि मोदी जी, आपके केंद्रीय मंत्री टीवी चैनल की खबरों को यह कहकर झुठला रहे हैं कि बालाकोट हवाई हमले में 300 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि प्रधानमंत्री ने कभी नहीं की। क्या यह सच है? अगर नहीं तो प्रधानमंत्री देश को सच बताएं।

PunjabKesariबालाकोट में 250 आतंकियों के मारे जाने से जुड़े शाह के बयान को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ का कहना है कि बालाकोट हवाई हमले में कितने लोग मारे गए, यह संख्या वायुसेना गिन नहीं सकती। लेकिन अमित शाह कहते हैं कि 250 आतंकवादी मारे गए। भाजपा अध्यक्ष को यह संख्या कहां से मिली? उन्हें स्पष्ट करना चाहिए।

PunjabKesariदरअसल, वायुसेना प्रमुख ने सोमवार को कहा कि मरने वालों की संख्या लक्षित ठिकाने में मौजूद लोगों की संख्या पर निर्भर करती है, वायुसेना मरने वालों की गिनती नहीं करती। उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया का कहना है कि बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई में एक भी आतंकी मारा नहीं गया। क्या अंतरराष्ट्रीय मीडिया पाकिस्तान समर्थक है? जब अंतरराष्ट्रीय मीडिया पाकिस्तान के विरुद्ध बोलता है तो आप गौरवान्वित महसूस करते हैं लेकिन जब वह आपसे सवाल करता है तो क्या वह पाकिस्तान का मददगार हो जाता है?

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!