झारसुगुड़ा में PM ने किया ओडिशा के दूसरे हवाई अड्डे का उद्घाटन

Edited By Yaspal,Updated: 22 Sep, 2018 09:16 PM

pm inaugurates new airport in jharsuguda

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारसुगुड़ा में एक नये हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और कहा कि यह हवाई अड्डा निवेशकों को खनिज संपदाओं से समृद्ध इस क्षेत्र के प्रति आर्किषत करेगा...

ओडिशाः  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारसुगुड़ा में एक नये हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और कहा कि यह हवाई अड्डा निवेशकों को खनिज संपदाओं से समृद्ध इस क्षेत्र के प्रति आर्किषत करेगा और राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में जीवनरेखा का काम करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हवाई अड्डा राज्य को आधुनिक और विकसित राज्य में तब्दील करने में कारगर साबित होगा।

PunjabKesari

मोदी ने कहा कि ओडिशा में इतने वर्षों से महज एक बड़ा हवाई अड्डा है, जबकि अकेले गुजरात के कच्छ जिले में पांच हवाई अड्डे हैं। उन्होंने कहा, "अब राज्य का यह दूसरा हवाई अड्डा ओडिशा के पश्चिमी क्षेत्र में जीवनरेखा का काम करेगा और निवेशकों को खनिज संपदाओं से समृद्ध इस क्षेत्र के प्रति आर्किषत करेगा।" उन्होंने कहा कि भाजपा की अगुआई वाली सरकार विमानन क्षेत्र की मजबूती के लिए ठोस कदम उठा रही है। आजादी से लेकर अब तक देश में बस 450 हवाई अड्डे थे, जबकि पिछले एक साल में 950 नये हवाई अड्डे बनाने के लिए कदम उठाए गए हैं।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम समेत समेत पूर्वी भारतीय राज्यों का विकास देश का संतुलित विकास करने के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि नये हवाई अड्डे का नाम स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेंद्र साई के नाम पर रखा गया है। ओडि़शा सरकार ने इसकी मांग की थी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने भाषण में इस हवाई अड्डे का नाम साई के नाम पर रखने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि झारसुगुड़ा से नियमित वाणिज्यिक उड़ानें शीघ्र शुरू करने के लिए कदम उठाये जाने वाहिए। राज्य ने इस हवाई अड्डे की स्थापना के लिए जमीन और मुफ्त बिजली दी है।

PunjabKesari

मोदी ने महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) की गर्जनबहाल ओपन कास्ट खदान का भी उद्घाटन किया, जिसमें 23 करोड़ टन का कोयला ब्लॉक भंडार है और उसकी सलाना उत्पादन क्षमता 1.3 करोड़ टन है। इससे 894 लोगों को रोजगार के प्रत्यक्ष और 5000 लोगों को रोजगार के परोक्ष अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने 53.1 किलोमीटर लंबी झारसुगुड़ा-सरडेगा रेल लाइन का भी शुभारंभ किया, जिसका निर्माण एमसीएल ने किया है। उन्होंने कहा कि इस रेल लाइन से जनजाति बहुल इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

PunjabKesari

पीएम मोदी ने सुंदरगढ़ जिले में एनटीपीसी की दुलंगा कोयला खनन परियोजना राष्ट्र को सौंपी। यह सरकारी कंपनी की चालू होने वाली दूसरी और राज्य में उसकी पहली खान है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने ओडिशा सरकार के साथ मिलकर 210 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से झारसुगुड़ा हवाई अड्डे का निर्माण किया है। राज्य सरकार ने 75 करोड़ रुपए का योगदान दिया। यह हवाई अड्डा 1,027.5 एकड़ क्षेत्र में फैला है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!