प्रधानमंत्री ने वायुसेना के मार्शल अर्जन सिंह पर जारी किया स्मारक डाक टिकट

Edited By Yaspal,Updated: 09 Oct, 2019 11:26 PM

pm issues commemorative postage stamp on air force marshal arjan singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वायुसेना के 87वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को इसके ‘एट होम'' कार्यक्रम में शमिल हुए और वायुसेना के मार्शल दिवंगत अर्जन सिंह के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। मोदी ने नवोन्मेष आधारित

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय वायुसेना के 87वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को इसके ‘एट होम' कार्यक्रम में शमिल हुए और वायुसेना के मार्शल दिवंगत अर्जन सिंह के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। मोदी ने नवोन्मेष आधारित ‘सेल्फ रिलायंस' प्रदर्शनी भी देखी।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘इस साल हम भारतीय वायुसेना के अर्जन सिंह डीएफसी (प्रतिष्ठित फ्लाइंग क्रॉस) का जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं। हमारे राष्ट्र के लिए उनकी अनुकरणीय सेवा के सम्मान में एक डाक टिकट जारी किया गया। आने वाले वर्षों में उनका साहस हमारे राष्ट्र के लोगों को प्रेरित करता रहे।''
PunjabKesari
‘एट होम' कार्यक्रम वायुसेना दिवस समारोह के हिस्से के रूप में मनाया गया। उन्होंने आयोजन की तस्वीरें साझा कीं जिनमें से एक में वह प्रदर्शनी में शामिल होने वाले वायुसेना कर्मियों को प्रमाण पत्र देते नजर आ रहे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायुसेना की नवाचार और स्वदेशीकरण के जरिये आत्मनिर्भरता पर आधारित प्रदर्शनी का यहां अवलोकन किया। मोदी वायुसेना प्रमुख चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के निवास पर आयोजित 87वां भारतीय वायु सेना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने यहां आये थे जिसके बाद उन्होंने प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
PunjabKesari
मोदी करीब एक घंटे तक यहां मौजूद रहे और उन्होंने इस दौरान वरिष्ठ रक्षा अधिकारी और विदेशी देशों के गणमान्य अधिकारियों से भी भेंट की। इस मौके पर उनके साथ नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमएन नरवाने भी मौजूद रहे।

यह कार्यक्रम दरअसल आठ अक्टूबर को आयोजित किया जाना था लेकिन उसी दिन दशहरा होने की वजह से इसे नौ अक्टूबर को निर्धारित कर दिया गया था।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!