Video: कार में बैठने से पहले PM मोदी करते हैं ये काम, जानकर आप भी करेंगे गर्व

Edited By vasudha,Updated: 23 Aug, 2018 12:50 PM

pm modi also follow safety rules

भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। वह काफी लोकप्रिय है,सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग नरेन्द्र मोदी को फॉलो करते हैं। पीएम के रूटीन से लेकर उनके पहनावे तक हर चीज के बारे में लोग जानने की इच्छा रखते हैं...

नेशनल डेस्क: भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। वह काफी लोकप्रिय है,सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग नरेन्द्र मोदी को फॉलो करते हैं। पीएम के रूटीन से लेकर उनके पहनावे तक हर चीज के बारे में लोग जानने की इच्छा रखते हैं। इसी बीच मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नियमों का पालन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 


प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीआईबी, पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार) ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री अधिकारियों से हाथ मिलाने के बाद गाड़ी में बैठ जाते हैं और उसके बाद सबसे पहले अपनी सीट बेल्ट लगाते हैं। पीआईबी ने इस वीडियो को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा शुरू किए गए अभियान 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' के प्रति जागरूक करने के लिए शेयर किया है।

PunjabKesari
इस वीडियो के साथ पीआईबी ने लिखा है कि प्रधानमंत्री कार में बैठने के बाद सबसे पहले सीट बेल्ट लगाते हैं। लेकिन आपका क्या बहाना है? यातायात नियमों को लेकर पीएम की सजगता की काफी तारीफ की जा रही है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक पांच हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 2 हजार से ज्यादा लोग अब तक कमेंट भी कर चुके हैं। 

PunjabKesari
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन का कहना है कि सीट बेल्ट लगाना प्राथमिक संयम प्रणाली है जो 45 से 60 प्रतिशत तक सड़क में मौत के खतरे को कम कर सकता है जबकि मारुति सुजुकी इंडिया लिमटेड ने 2017 में एक अध्ययन किया था जिसमें खुलासा हुआ था कि सिर्फ 25 प्रतिशत लोग ही सीट बेल्ट रेगुलर लगाते हैं। इसलिए लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने जीवन की कीमत को समझें। बाइक चलाते वक्त हेल्मेट अवश्य पहनें और कार चलाते वक्त सीट बेल्ट जरूर लगाएं। 

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!