कभी गहरे दोस्त थे PM मोदी और तोगड़िया, ऐसे आई रिश्तों में दरार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Jan, 2018 01:21 PM

pm modi and togadia was good friend

विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया के अचानक लापता होने से हडकंप मच गया। करीब 11 घंटे तक गायब रहने के बाद तोगड़िया बेहोशी की हालत में मिले। मंगलवार को उन्होंने अपने लापता होने का राज खोलते हुए कहा कि मेरे एनकाउंटर की साजिश हो रही है, मेरी आवाज...

नेशनल डेस्क: विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया के अचानक लापता होने से हडकंप मच गया। करीब 11 घंटे तक गायब रहने के बाद तोगड़िया बेहोशी की हालत में मिले। मंगलवार को उन्होंने अपने लापता होने का राज खोलते हुए कहा कि मेरे एनकाउंटर की साजिश हो रही है, मेरी आवाज को दबाया जा रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वह किसी से डरने वाले नहीं हैं लेकिन उन्हे डराने की कोशिश हो रही है। 
PunjabKesari
स्कूटर पर साथ घूमते थे दोनों 
तोगड़िया के इस बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके तनावपूर्ण संबंधों की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। दोनों के संबंधों में पिछले 15 वर्षों से कड़वाहट चल रही है। सूत्रों के अनुसार एक वक्त ऐसा भी था जब पीएम मोदी और तोगड़िया गहरे दोस्त हुआ करते थे और दोनों एक ही स्कूटर से आरएसएस कार्यकर्ताओं से मिलने जाया करते थे। एक ही विचारधारा के दोनों लोगों ने काफी वक्त तक एक साथ संघ के लिए काम किया लेकिन वर्ष 2002 में मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री बनते ही दोनों के संबंधों में कड़वाहट आ गई।
PunjabKesari
तोगड़िया ने मोदी का किया था विरोध 
यह विवाद तब और बढ़ गया जब मोदी सरकार ने गांधीनगर में 200 मंदिरों को ढहा दिया और मोहम्मद अली जिन्ना पर लाल कृष्ण आडवाणी के बयान के बाद प्रदर्शन कर रहे वीएचपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। यहीं से तोगड़िया ने मोदी का खुले तौर पर विरोध शुरू किया था। उन्होंने वर्ष 2011 में मुसलमानों के लिए 'सद्भावना' संदेश का काफी मजाक उड़ाया और कहा कि उन्होंने छवि बदलने के लिए 'हिंदुत्व' छवि का त्याग कर दिया है। 
PunjabKesari
भाजपा और आरएसएस ने तोगड़िया के खिलाफ रची साजिश
इसलिए जब तोगड़िया लापता हुए थे तो विहिप के कुछ नेताओं ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। सूत्रों ने बताया कि आरएसएस और भाजपा दोनों ही चाहते थे कि वीएचपी तोगड़िया को मुक्त करें ताकि वे संघ के बैनर तले नए कार्यक्रम शुरू कर सकें। तोगड़िया ने इसका कड़ा विरोध किया था जिसके फलस्वरूप उनके खिलाफ पुराने मामलों में कार्रवाई तेज कर दी गई। जिन्हे लेकर ही वे पिछले काफी वक्त से तनाव में थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!