जनता कर्फ्यू शुरू, PM मोदी की देश को अपील- आओ मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ें जंग

Edited By Seema Sharma,Updated: 22 Mar, 2020 09:13 AM

pm modi appeal to the country lets we fight against corona

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने की अपील की है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है...मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। हमारा...

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाने की अपील की है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है...मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं। हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा। बता दें कि पीएम मोदी ने गुरुवार को कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए देशवासियों से नौ महत्वपूर्ण आग्रह किए थे। 

PunjabKesari

ये 9 आग्रह इस प्रकार से हैं :-

  • प्रत्येक भारतवासी सजग सतर्क रहे, आने वाले कुछ सप्ताह तक जब बहुत जरूरी न हो अपने घर से बाहर न निकलें।
  • 60 से 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें।
  • इस रविवार यानी 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें।
  • दूसरों की सेवा कर रहे लोगों का 22 मार्च की शाम पांच बज कर पांच मिनट तक करतल ध्वनि के साथ आभार व्यक्त करें।
  • रूटीन चेक अप के लिए अस्पताल जाने से बचें, जो सर्जरी बहुत आवश्यक न हो, उसकी तारीख आगे बढ़वाएं।
  • वित्त मंत्री के नेतृत्व में गठित Covid-19 आर्थिक प्रतिक्रिया कार्यबल से आवश्यक फैसले लेने का आग्रह। 
  • व्यापारी जगत से उच्च आय वर्ग से सेवा करने वालों का वेतन नहीं काटने का आग्रह। 
  • देशवासियों से सामान का संग्रह नहीं करने और हड़बड़ी में खरीददारी की होड़ में नहीं करने का आग्रह। 
  • आशंकाओं एवं अफवाहों से बचने का आग्रह।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!