बहरीन पहुंचे पीएम मोदी, करेंगे 200 साल पुराने मंदिर के पुनर्निर्माण का शिलान्यास

Edited By Yaspal,Updated: 24 Aug, 2019 06:45 PM

pm modi arrives in bahrain reconstruction of 200 year old temple

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम को बहरीन पहुंचे। यहां वह 200 साल पुराने मंदिर के पुर्निर्माण की नींव रखेंगे। दरअसल, पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं। इससे पहले पीएम मोदी यूएई के दौरे पर थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र...

इंटरनेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहरीन के शाह हमद बिन इसा अल खलीफा से विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर व्यापक वार्ता करने के लिए शनिवार को यहां पहुंचे। मोदी की बहरीन की यात्रा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली यात्रा है।
PunjabKesari
बहरीन में मोदी खाड़ी क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिर श्रीनाथजी के पुनरुद्धार के औपचारिक शुभारंभ का साक्षी बनेंगे। मोदी फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन की अपनी तीन देशों की यात्रा के तीसरे चरण में यहां पहुंचे। वह संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा खत्म करके यहां पहुंचे।
PunjabKesari
संयुक्त अरब अमीरात में उन्होंने अबु धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से वार्ता की और दोनों देशों के बीच व्यापार तथा सांस्कृतिक संबंध बेहतर करने के कदमों पर चर्चा की। अबु धाबी के शहजादे, मोदी को हवाईअड्डे तक छोड़ने गए। बहरीन से मोदी का रविवार को जी7 शिखर बैठक में शामिल होने के लिए फ्रांस लौटने का कार्यक्रम है।
PunjabKesari
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!