हाउडी के मंच से बोले मोदी- हमने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को विदा कर दिया

Edited By Yaspal,Updated: 23 Sep, 2019 05:16 AM

live pm modi in houston trump government this time in america

Howdy Modi कार्यक्रम में शामिल होने प्रधानमंत्री मोदी NRG स्टेडियम में 50 हजार भारतीयों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में आतंकवाद...

नेशनल डेस्कः Howdy Modi कार्यक्रम में शामिल होने प्रधानमंत्री मोदी NRG स्टेडियम में 50 हजार भारतीयों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में आतंकवाद के खिलाफ ‘‘निर्णायक लड़ाई'' का आह्वान किया और पाकिस्तान का नाम लिये बिना उसे अमेरिका में 9:11 से लेकर मुंबई के 26:11 आतंकी हमले के लिये जिम्मेदार ठहराया।


मोदी ने भारतीय मूल के लोगों से खचाखच भरे एनआरजी स्टेडियम में पाकिस्तान का नाम लिये बिना कहा कि भारत जो विकास कार्य कर रहा है, उससे कुछ लोगों की दिक्कत हो रही है । उन्होंने पाकिस्तान के शासकों की ओर संकेत करते हुए कहा, ‘‘ जिनसे खुद अपना देश नहीं संभलता, इन लोगों ने भारत के प्रति अपनी नफरत को अपनी राजनीति का केंद्र बना दिया है।''
PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ ये वो लोग हैं जो अशांति चाहते हैं, आतंक के समर्थक है, आतंक को पालते पोसते हैं। '' उन्होंने कहा, ‘‘उनकी पहचान आप भी अच्छी तरह जानते हैं। अमेरिका में 9:11 हो या मुम्बई में 26:11... उसके साजिशकर्ता कहां पाये जाते है ? '' अमेरिकी राष्ट्रपति की मौजूदगी में मोदी ने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए। मैं यहां पर जोर देकर कहना चाहूंगा कि इस लड़ाई में राष्ट्रपति ट्रंप पूरी मजबूती के साथ आतंक के खिलाफ खड़े हुए हैं।''
PM मोदी के भाषण की मुख्य बातें-

  • Howdy modi:पीएम मोदी ने ट्रंप को सपरिवार भारत आने का दिया न्यौता
  • विदेश में भारतीय दूतावाद आपके साथी की भूमिका में है
  • मै राष्ट्रपति ट्रंप से बहुत कुछ सीख रहा हूं
  • ट्रंप आर्ट ‘ऑफ दी डील’ में माहिर हैं
  • राष्ट्रपति ट्रंप मुझे टफ नेगोशिएटर कहते हैं
  • ट्रंप से बातचीत में सकारात्मक निकलेंगे
  • 2014 से 2019 के बीच एफडीआई में दोगुनी वृद्धि हुई
  • भारत में कॉर्पोरेट कमी से लोग उत्साहित हैं
  • आज भारत में वो हो रहा है, जो पहले नहीं हुआ
  • भारत समस्याओं के पूर्ण समाधान की ओर आगे बढ़ रहा है
  • आज देश में हाई ग्रोथ का दौर आया है
  • हमने 5 ट्रलियन इकॉनोमी के लिए कमर कसी है
  • आज चुनौतियों को टाल नहीं रहे, टकरा रहे हैं
  • वो जो मुश्किलों का अंबार है, वही तो हमारे हौसलों की मीनार है
  • पीएम मोदी ने अपनी कविता की पंक्ति सुनाई
  • हमने नए चैलेंज लेने की और उन्हें पूरा करने की जिद ठान रखी है
  • भारत में बहुत कुछ हो रहा है, बहुत कुछ बदल रहा है
  • राष्ट्रपति ट्रंप आतंकवाद के खिलाफ पूरी मजबूती से खड़े हैं
  • PunjabKesari
  • आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए
  • उनकी पहचान पूरी दुनिया में उजागर है
  • ये वो लोग हैं, जो आतंक को पालते-पोसते हैं
  • जिनसे अपना देश नहीं, संभल रहा, उन्हें 370 से दिक्कत
  • मोदी ने इशारों ही इशारों में पाकिस्तान पर साधा निशाना
  • अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर में विकास में बाधा बन रहा था
  • जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नागरिकों को समान अधिकार मिला
  • ट्रंप के सामने अनुच्छेद 370 पर बोले मोदी, भारत ने दिया फेयरवेल
  • एक दिन में 50 लाख लोगों ने ऑनलाइन टैस्क भरा
  • 10 हजार से ज्यादा सरकारी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध
  • पहले टैक्स रिफंड आने में महीनों लग जाते थे
  • सस्ता डेटा भारत में डिजिटल इंडिया की नई पहचान बन रहा है
  • भारत में सबसे कम कीमत पर डेटा उपलब्ध
  • भारत ईज ऑफ डूइंग, ईज ऑफ लिविंग में विश्वास करता है
  • पांच 38 करोड़ से ज्यादा लोगों के खुलवाए बैंकिंग खाते
  • पांच साल में 100 फीसदी लोग बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ चुके हैं
  • पांच साल में ग्रामीण इलाकों में 2 लाख से ज्यादा सड़कों का निर्माण किया
  • 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनवाए
  • किसी दूसरे से नहीं, अपने आप से मुकाबला कर रहे हैं
  • भारत का सबसे बड़ा संकल्प है ‘न्यू इंडिया’
  • भारत का प्रचलित नारा है ‘संकल्प से सिद्धि’
  • भारत का सबसे बड़ा मंत्र है ‘सबका साथ-सबका विकास’
  • विविधता में एकता ही हमारी धरोहर और विशेषता है
  • भारत की अलग-अलग भाषाएं हमारी पहचान हैं
  • भारत में सब अच्छा है
  • इस कार्यक्रम का नाम हाउडी मोदी है, लेकिन मोदी अकेले कुछ नहीं है। मोदी 130 करोड़ करोड़ भारतीयों के आदेश पर काम करने वाला व्यक्ति हूं।
  • व्यक्तिगत रूप से माफी मांगता हूं
  • हजारों की संख्या में लोग यहां नहीं पहुंच पाए
  • बड़ी संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था
  • हर हिंदुस्तानी की ओर से आप सभी का धन्यवाद करता हूं
  • 130 करोड़ भारतीयों का ये सम्मान है
  • ये दृश्य और माहौल अकल्पनीय है

PunjabKesari
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में यह बात ऐसे समय में कही है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिका पहुंचे हैं। इमरान की भी ट्रंप से मुलाकात होने वाली हैं। मोदी ने कहा कि भारत में बहुत कुछ हो रहा है, बहुत कुछ बदल रहा है और बहुत कुछ करने के इरादे लेकर हम चल रहे हैं। हमने नए चुनौतियां तय करने की, उन्हें पूरा करने की एक जिद ठान रखी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को सपरिवार भारत आने का न्यौता भी दिया।
PunjabKesari
अमेरिकी राष्ट्रपति की मौजूदगी में मोदी ने कहा कि भारत ने अनुच्छेद 370 को ‘‘फेयरवेल'' दे दिया है । उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 का फायदा अलगवावाद ताकते उठा रही थी, अब जम्मू कश्मीर के लोगों को भी भारत के अन्य क्षेत्र के लोगों के समान अधिकार दे दिये गए हैं । ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम में मोदी ने कहा, ‘‘ आज भारत पहले के मुकाबले और तेज गति से आगे बढ़ना चाहता है। भारत कुछ लोगों की इस सोच को चुनौती दे रहा है, जिनकी सोच है कि कुछ बदल ही नहीं सकता। बीते पांच सालों में 130 करोड़ भारतीयों ने हर क्षेत्र में ऐसे नतीजे हासिल किए हैं जिनकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था।''
PunjabKesari
इससे पहले ट्रंप ने आतंकवाद की चर्चा करते हुए कहा, ‘‘हम निर्दोष नागरिकों की कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।'' ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका समझते हैं कि अपने समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए हमें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी होगी। सीमा सुरक्षा भारत और अमेरिका दोनों, के लिए महत्वपूर्ण है, यह हम समझते हैं।

पाकिस्तान का नाम लिए बगैर ट्रंप ने साधा निशाना-

  • आज हम यहां नया इतिहास बनते देख रहे हैं
  • मोदी बुलाएंगे तो मैं भारत आऊंगा
  • इस्लामिक आतंकवाद के साथ मिलकर लड़ेंगे
  • अवैध अप्रवास किसी भी तरह से ठीक नहीं
  • वाशिंगटन में कुछ लोग अवैध तरीके से आए हैं
  • अवैध अप्रवास हमें किसी भी तरह से स्वीकार
  • हर अमेरिकी को सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी
  • ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी का किया धन्यवाद
  • मोदी बुलाएंगे तो मैं भारत आऊंगा
  • भारत-अमेरिका में नई रक्षा साझेदारी होगी
  • भारत के साथ अंतरिक्ष सहयोग बढ़ाएंगे
  • सुरक्षा के लिहाज से दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं
  • सुरक्षा के खतरे को अपने देश में आने नहीं देंगे

PunjabKesari
मोदी ने कहा, ‘‘हम किसी दूसरे से नहीं बल्कि खुद से मुकाबला कर रहे हैं। हम अपने को बदल रहे हैं क्योंकि भारत में ‘विकास' आज सबसे चर्चित शब्द बन गया है। धैर्य हम भारतीयों की पहचान है लेकिन अब हम विकास के लिये अधीर हैं। '' उन्होंने कहा, ‘‘ हम बड़ा लक्ष्य रखते हैं और बड़ी उपलब्धि हासिल कर रहे हैं। '' उन्होंने सरकार की जन कल्याण योजनाओं एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की ओर से उठाये गए कदमों का उल्लेख भी किया। उन्होंने 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर देश के खुले में शौच से मुक्त होने के लक्ष्य को हासिल करने का भी जिक्र किया।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक भी भारतीय विकास के लाभ से वंचित रहे, यह भी भारत को मंजूर नहीं है। विकास का लाभ समाज के सभी वर्गो को मिलना चाहिए। मोदी ने कहा कि सबसे बड़ा मंत्र है- सबका साथ-सबका विकास, भारत की सबसे बड़ी नीति है- जन भागीदारी, भारत का सबसे प्रचलित नारा है- संकल्प से सिद्धि और भारत का सबसे बड़ा संकल्प है- न्यू इंडिया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ अलग-अलग पंथ, संप्रदाय, सैकड़ों तरह का अलग-अलग क्षेत्रीय खान-पान, अलग-अलग वेशभूषा और अलग-अलग मौसम एवं ऋतु चक्र भारत को अद्भुत बनाते हैं।
PunjabKesari
मोदी ने कहा, ‘‘ सदियों से हमारे देश में सैकड़ों भाषाएं, सैकड़ों बोलियां, सहअस्तित्व की भावना के साथ आगे बढ़ रही हैं। '' उन्होंने कहा कि भारत की अलग अलग भाषाएं और उदार एवं लोकतांत्रिक समाज हमारी पहचान है। अलग अलग भाषा, अलग अलग पंथ, पूजा पद्धति, वेषभूषा इस धरती को अद्भुत बनाये हुए हैं। एनआरजी स्टेडियम में 50 हजार से अधिक संख्या में मौजूद अमेरिकी भारतीय समुदाय के लोगों की उपस्थिति में मोदी ने कहा, विविधता में एकता ही हमारी धरोहर है और हमारी विशेषता भी। भारत की यही विविधता हमारी विविधतापूर्ण लोकतंत्र का आधार है।यही हमारी शक्ति और प्रेरणा है।''

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!